दुल्हन की तरह सजा प्रसिद्ध माँ हिंगलाज शक्तिपीठ।
दोपहर एवं रात्रि में दोनों पहर शुरू हुआ विशाल भंडारा।
नागलवाड़ी /गुढ़ी अम्बाड़ा --- सतपुड़ा की सुरम्य वादियों में बसा अम्बाड़ा स्थित प्रसिद्ध मां हिंगलाज शक्ति पीठ चैत्र नवरात्र में 3051 मनोकामना कलशो की लौ से दमक रहा है।इसके अलावा समूचे मंदिर परिसर को दुल्हन की तरह सजाया गया है। एवं सुबह व शाम होनेे वाली आरती के साथ ही सारा वातावरण धर्ममय बना हुआ है। इसके अलावा दोपहर एवं रात्रि में विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा जिसमें पहुंच कर हजारों की संख्या में श्रद्धालु गण भोजन प्रसाद ग्रहण कर रहे है। गौरतलब है कि नवरात्र शुरू होते ही क्षेत्र में चारों और माता के जयकारे गूंजने लगते हैं लेकिन मां हिंगलाज मंदिर का दृश्य अलग ही नजर आता है प्रसिद्ध माँ हिंगलाज मंदिर श्रद्धालु भक्तों के लिए आस्था का केंद्र बना हुआ है क्योंकि यहाँ आने वाले श्रद्धालुओं की सभी
मनोकामनाएं पूर्ण होती है जिसकी वजह से माँ हिंगलाज शक्तिपीठ समूचे भारत में प्रसिद्ध है एवं देश के कोने-कोने से भक्त इस मंदिर में पहुंचते हैं जिसकी वजह से यहां पर भक्तों का तांता लगा रहता है वर्ष में दो बार पड़ने वाले चैत्र व शारदीय नवरात्र में तो भक्तों की अपार भीड़ इस मंदिर में देखने को मिलती है जो कि मां हिंगलाज के प्रति श्रद्धा और भक्ति की एक अनोखी मिसाल है। इस तरह का नजारा आसपास के कई जिलों में देखने को नहीं मिलता है। मंदिर की प्रसिद्धि की वजह से देश के कोने-कोने से श्रद्धालु भक्तों के आने से जो अपार भीड़ श्रद्धालुओं की पहुंचती है उनकी व्यवस्था की जिम्मेदारी श्री श्री मां हिंगलाज मंदिर समिति मोहन कॉलरी के द्वारा की जाती है यह मंदिर समिति मोहन कॉलरी प्रबंधक, श्रमिक संगठन व कर्मचारीयो के सहयोग से बनाई जाती है जो कि व्यवस्था संभालती है। इसके अलावा मंदिर परिसर सहित बाहर क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी जुन्नारदेव थाना प्रभारी बृजेश मिश्रा एवं अम्बाड़ा चौकी प्रभारी दीपा ठाकुर सहित जुन्नारदेव एवं स्थानीय पुलिस महकमे के द्वारा संभाली जाती है।
![]() |



