अर्जुन मर्रापे उमरेठ ब्लॉक अध्यक्ष एवं दीपक मरकाम को बनाया गया परासिया ब्लॉक अध्यक्ष।
नागलवाड़ी ---10 मार्च शुक्रवार को गोंडवाना गणतंत्र पार्टी की संयुक्त रूप से ब्लॉक स्तरीय बैठक का आयोजन खेड़ापति मंदिर चांदामेटा मे किया गया। संगठन में मजबूती लाने एवं संगठन का विस्तार करते हुए सक्रिय कार्यकर्ताओं को पदभार सौंपा गया जिसमें ब्लॉक परासिया एवं ब्लॉक उमरेठ की बैठक कर ब्लॉकअध्यक्ष की नियुक्ति की गई। इस दौरान गोंडवाना गणतंत्र पार्टी जिलाध्यक्ष प्रसाद कुमरे एवं जिला सचिव कृष्ण कुमार धुर्वे की अनुशंसा पर ब्लॉक परासिया का अध्यक्ष दीपक मरकाम को नियुक्त किया गया वहीं ब्लॉक उमरेठ के अध्यक्ष पद पर अर्जुन मर्रापे की नियुक्ति की गई। इस अवसर पर धनपाल धुर्वे, नीरज उईके, अशोक मर्सकोले, रवि कुड़ेपा, दीपक मरकाम सहित गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


