अमरवाड़ा नगर के राम मंदिर में गुरुवार को रात्रि 9 बजे मां कर्मा जन्मोत्सव के तत्वाधान में साहू समाज की बैठक हुई।मां कर्मा की जयंती धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया। साहू समाज के अध्यक्ष श्री बालकृष्ण साहू ने बताया हर साल की तरह इस वर्ष भी मां कर्मा जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी जो18 मार्च एकादशी को जगदेव मातेश्वरी में स्थित कर्मा देवी मंदिर प्रांगण में जन्मोत्सव मनाया जाएगा। सुबह 8 बजे में पूजन किया जाएगा। मंदिर प्रांगण से रथ यात्रा निकाली जाएगी नगर से यात्रा पूर्ण होने पर मंदिर परिसार में मुखारबिंद से मां कर्मा की महिमा सुनाई जाएगी मंदिर प्रांगण में खिचड़ी प्रसाद के बाद भोजन की व्यवस्थाएं की गई है बैठक में उपस्थित पहलाद साहू दिनेश साहू सुखदयाल साहू गणेश साहू तुलसी राम साहू कुंदन साहू संतोष साहू प्रदीप पप्पू साहू नितेश साहू राजेंद्र साहू साहू कामता साहू पप्पू साहू राजेश साहू कमलेश साहू सुमित साहू अजय साहू सोनू साहू नीलेश साहू गोविंद साहू श्याम साहू आदि उपस्थित रहे सहित बड़ी संख्या में समाजबंधु उपस्थित हुए।


