ऑल इंडिया मिडिया संगठन का हुआ गठन
छिंदवाड़ा ----- ऑल इंडिया मीडिया संगठन की जिला स्तरीय बैठक का आयोजन छिंदवाड़ा के कॉफी हाउस में ऑल इंडिया मीडिया संगठन के प्रदेश अध्यक्ष गया प्रसाद सोनी की अध्यक्षता में किया गया था, जिसमें *जुन्नारदेव नगर के युवा और जुझारू पत्रकार मनेश साहू को छिंदवाड़ा जिले के जिला अध्यक्ष की कमान सौंपी गई है*, उन्हें जिलाध्यक्ष नियुक्त किए जाने के बाद समूचे जिले में उनके पत्रकार साथियों के साथ साथ सहयोगियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की है। गौरतलब हो कि पूर्व में भी मनेश साहू संगठनों में उच्च स्तरीय पदों पर पदस्थ रहे चुके हैं, उन्हें ऑल इंडिया मीडिया संगठन के जिला अध्यक्ष पद की कमान सौंपी गई है उन्होंने प्रदेश स्तरीय कार्यकारिणी को जिला अध्यक्ष पद प्रदाय किए जाने के लिए धन्यवाद और आभार ज्ञापित किया है उनकी इस नियुक्ति पर जिले सहित समस्त ब्लॉकों के पत्रकार साथियों ने बधाई प्रेषित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।


