संगठन के कई पदों पर कार्य करने के बाद आलाकमान ने सौपी नई जिम्मेदारी
*कमलनाथ, नकुलनाथ एवं पार्टी की मंशा के अनुसार हर कार्यकर्ता को मिलेगा महत्व :- सिद्दीकी*
परासिया :- आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए काँग्रेस पार्टी के द्वारा जिले में विगत दिनों से संगठन धड़ाधड़ नितुक्तियों का दौर चल रहा है। इसी कड़ी में विगत दिनों पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं सांसद नकुलनाथ के निर्देश पर जिला काँग्रेस अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे जिला कार्यकारी अध्यक्ष गोविंद राय जी की अनुशंसा पर जिला सेवादल अध्यक्ष सुरेश कपाले ने इकलहरा निवासी अंसार सिद्दीकी को ब्लॉक सेवादल परासिया का अध्यक्ष नियुक्त किया है। गौरतलब है कि इसके पूर्व भी श्री सिद्दीकी संगठन में ब्लॉक युवा काँग्रेस अध्यक्ष, जिला युवा काँग्रेस उपाध्यक्ष एवं ब्लॉक काँग्रेस परासिया के उपाध्यक्ष, महामंत्री सहित कई पदों पर रहकर अपनी सेवाएं दे चुके है। उनके इसी अनुभव एवं संघर्ष को देखते हुए पार्टी आलाकमान ने उन्हें नई
जिम्मेदारी सौपते हुए उनसे सभी पार्टीजनों एवं कार्यकर्ताओं को एकजुट कर उनमे नई ऊर्जा भरते हुए पार्टी को मजबूत करने की अपेक्षा की है।
![]() |
पार्टी में नई जिम्मेदारी मिलने के पश्चात श्री सिद्दीकी ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, सांसद नकुलनाथ, जिला सेवादल अध्यक्ष सुरेश कपाले सहित ब्लॉक परासिया के सभी वरिष्ठजनो का आभार मानते हुए कहा है कि आलाकमान एवं समस्त वरिष्ठ काँग्रेस नेताओं की मंशा के अनुरूप ही पार्टी के हर कार्यकर्ता को सम्मान के साथ सेवादल से जोड़कर सेवादल को जिले में अग्रणी संगठन बनाने का प्रयास करूंगा।
अंसार सिद्दीकी को नई जिम्मेदारी मिलते ही वरिष्ठ काँग्रेस नेताओं, पार्टी पदाधिकारियों सहित मित्रों ने बधाइयाँ प्रेषित की है।
सच की आंखे
परासिया ब्लॉक रिपोटर निखिल बाजपेई की रिपोर्ट



