राज्य शासन द्वारा रबी विपणन वर्ष 2023-24 में माह मार्च में असामयिक वर्षा के दृष्टिगत गेहूं उत्पादक किसानों को समर्थन मूल्य योजना का लाभ दिलाने के उद्देश्य से गेहूं उपार्जन के लिये किसान पंजीयन की अवधि में वृध्दि की गई है।इसके लिये 22 से 24 मार्च तक पंजीयन पोर्टल खोला जा रहा है। जिले के किसान इस अवधि में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के लिये पंजीयन करा सकते हैं। कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले द्वारा आपूर्ति, कृषि, सहकारिता, मार्कफेड, म.प्र.स्टेट सिविल सप्लाईज कार्पोरेशन और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को राज्य शासन द्वारा निर्धारित अवधि में शेष रहे किसानों का पंजीयन कराने के निर्देश दिये गये हैं। उप संचालक कृषि जितेन्द्र कुमार सिंह और जिला आपूर्ति अधिकारी सुश्री अंजू मरावी ने बताया कि किसान 22 से 24 मार्च तक की अवधि में स्वयं के मोबाईल से घर बैठे पंजीयन कर सकते हैं। किसान द्वारा स्वयं के मोबाईल अथवा कम्प्यूटर से पंजीयन के लिये निर्धारित लिंक पर जाकर, ग्राम पंचायत कार्यालय में स्थापित सुविधा केन्द्रों पर, जनपद पंचायत कार्यालयों में स्थापित सुविधा केन्द्र पर, तहसील कार्यालयों में स्थापित सुविधा केन्द्र पर और पूर्व वर्षों की भांति सहकारी समिति एवं विपणन संस्था द्वारा संचालित पंजीयन केन्द्र पर निःशुल्क पंजीयन करा सकते हैं । इसके अतिरिक्त एमपी ऑनलाईन कियोस्क पर, कॉमन सर्विस सेंटर कियोस्क पर, लोक सेवा केन्द्र पर एवं निजी व्यक्तियों द्वारा संचालित साइबर कैफे पर जाकर भी सशुल्क पंजीयन करा सकते हैं । उन्होंने पंजीयन के लिये शेष रहे सभी गेहूं उत्पादक किसानों से अपील की है कि निर्धारित अवधि में शीघ्र ही अपना पंजीयन अनिवार्य रूप से करायें।

