शांतिपूर्ण व आपसी सौहार्द के साथ मनाने की अपील
-रंगों का त्योहार होली को लेकर शनिवार की शाम हर्रई थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई। एसडीओपी रविन्द्र मिश्रा के संचालन में आयोजित बैठक में दोनों समुदाय के लोग शामिल हुए। बैठक में होली का त्योहार शांतिपूर्ण व आपसी सौहार्द के साथ मनाने का निर्णय लिया गया। इसमें सदस्यों ने विभिन्न समस्याओं पर ध्यान आकर्षित कराते हुए प्रशासन से त्योहार के मौके पर पानी व बिजली की निर्बाध आपूर्ति कराने की मांग की।
साथ ही शराब पर रोकथाम के लिए विशेष कार्रवाई करने का अनुरोध किया गया। कहा गया कि होली के मौके पर शराब विवाद व हंगामा का बड़ा कारण बनता है इस विषय पर प्रशासन विशेष ध्यान दें। वही थाना प्रभारी ने गंभीरता से लेते हुए इस पर त्वरित कार्रवाई करने का भरोसा दिया। साथ ही यह भी कहा कि कार्रवाई होने की स्थिति में किसी की नहीं सुनी जाएगी। इसके अलावा बैठक में प्रशासन की ओर से त्योहार के मौके पर शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर पानी का टैंकर लगाने की भी बात कही गयी। बैठक में तहसीलदार,थाना प्रभारी,नगर परिषद सीएमओ,अन्य अधिकारी,जनप्रतिधि ओर नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
![]() |



