नकुलनाथ यूथ फोर्स एक युवा संगठन है जो कि सांसद नकुलनाथ से युवाओं को सीधा जोड़ने का कार्य करता है पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं सांसद नकुलनाथ के निर्देशानुसार संजय पुन्हार की अनुशंसा पर सुनीता सोमकुवर को छिंदवाड़ा जिला प्रभारी (महिला विंग)नियुक्त किया गया है इसके साथ ही संजय पुन्हार एवं सुनीता सोमकुवर की अनुशंसा पर तरन्नुम खान को नगर अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया है नकुलनाथ यूथ फोर्स में नियुक्त होने पर संजय पुन्हार द्वारा नवनियुक्त सदस्यों को बधाई और शुभकामनाएं दी गई इस अवसर पर संजय पुन्हार ने कहा कि हम आशा करते हैं आप पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सांसद नकुलनाथ के द्वारा किए गए जनहित के कार्यों को जनता तक पहुंचाने का कार्य करेंगे हम आपके उज्वल भविष्य की कामना करते हैं।