स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर दीपकराज जैन की अनुकरणीय पहल
छिन्दवाड़ा - बच्चों में संस्कारों का बीजारोपण करने, जीव रक्षा एवं पर्यावरण संरक्षण के साथ स्वच्छ भारत मिशन के मुख्य उद्देश्य को लेकर छिन्दवाड़ा सहित संम्पूर्ण मध्य प्रदेश एवं देश मे कार्य करने वाली सामाजिक संस्था अखिल भारतीय जैन युवा फेडरेशन द्वारा सर्वोदय अहिंसा अभियान चलाकर जियो ओर जीने दो का संदेश जन मानस को दिया जा रहा है।
सर्वोदय अहिंसा के प्रदेश सयोंजक एवं स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर दीपकराज जैन ने ग्रीष्मकाल को देखते हुए मूक पशु - पक्षियों के दाना पानी रखने सहित छिन्दवाड़ा को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने अभियान चलाया ओर उसका शुभारंभ नगर के अरिहंत इंटरनेशनल एकेडमी से किया। श्री जैन ने एआईए प्रबंधन सहित समस्त गुरुजनों एवं विद्यार्थियों को जलपात्रों का वितरण कर उसमें दाना - पानी रखने एवं छिन्दवाड़ा को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने का संकल्प दिलाया।
इस अवसर पर एआईए के विद्यार्थी शिवांगी त्रिपाठी ने कहा जिस प्रकार हमें भीषण गर्मी में शीतल पेय की आवश्यकता होती है उसी प्रकार पक्षियों को भी होती है अतः इस वर्ष हम अपनी छत पर पक्षियों के लिए दाना पानी रखेंगे।
विदेह जैन ने कहा कि स्वच्छ वातावरण से हमें ऊर्जा तो मिलती ही है साथ में अच्छे स्वास्थ्य के साथ पढ़ाई में भी मन लगता है अतः हम अपने छिन्दवाड़ा को स्वच्छ एवं सुंदर बनाएंगे।
अक्षय ढोके ने कहा कि हम अपने मोहल्ले में घर घर जाकर जलपात्र बाटेंगे साथ ही सभी नागरिकों से स्वच्छ एवं सुंदर छिन्दवाड़ा बनाने में मदद करने की अपील करेंगे।
सफल आयोजन के लिए एआईए के चेयरमैन संजीव जैन, प्राचार्य रविशंकर माथुर, एडमिन विजेंद्र इंदुरकर सहित नम्रता नाईक ने सर्वोदय अहिंसा के प्रदेश सयोंजक एवं स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर दीपकराज जैन का आभार मानकर स्कूल परिसर सहित अपने प्रतिष्ठान एवं निवास पर मूक पशु - पक्षियों के लिए दाना पानी रखने एवं स्वच्छ भारत मिशन में नगर पालिक निगम का साथ देकर छिन्दवाड़ा को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने हेतु अभियान चलाने का संकल्प लिया ओर सभी को जलपात्रों का वितरण किया।


