एक रात में टूटे दो मकानों के ताले
घटित घटना की रिपोर्ट चौकी डूंगरिया में दर्ज चोरी को लगभग एक सप्ताह दिन बाद भी हाथ खाली पुलिस के
जीएम ऑफिस कनान क्षेत्र के समीप स्थित कॉलोनी में गत एक रात में अलग-अलग स्थानों पर ताला टूटने एवं चोरी होने से निवासरत जन दहशत में हैं हुई चोरी में एक मकान से जहां लैपटॉप ले गए वहीं दूसरे मकान से मिक्सी एवं अन्य कीमती सामग्री चोर ले जाने में सफल हो गए बहरहाल इस घटित घटना की पुलिस चौकी डूंगरिया में शिकायत हो गई है किंतु आज 28/2/2023 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली है क्योंकि जो अभी तक पुलिस के हत्थे नहीं चढ़े
सनद रहे कि उक्त क्षेत्र जिले के पश्चिमी अंचल थाना जुन्नारदेव की पुलिस चौकी डूंगरिया में स्थित है समूचे क्षेत्र में कोयले की खदान ए चलने के कारण यहां सभी कोयला खदानों का मुख्यालय जी एम ऑफिस का नाम क्षेत्र स्थापित है यहां पर मुख्यालय होने के चलते यहां पर बाबू वर्ग के अधिकारियों के निवास हेतु लगभग 100 क्वाटर बने हैं जहां यह लोग परिवार के साथ निवासरत है
सुरक्षा के लिए सभी है तैनात
जी एम ऑफिस एवं यहां बने लगभग 100 क्वार्टर की सुरक्षा हेतु पुलिस से ले सी.आई.एस.एफ. वे.को.लि. का सुरक्षा गार्ड के अलावा यहां पर क्वार्टरओं की सुरक्षा हेतु स्वयं एक प्राइवेट चौकीदार तैनात है जो सभी अपने अपने स्तर पर प्रतिमाह वेतन भी लेते हैं
ताले टूटने से खुली पोल
एक रात में दो ताले टूटने एवं इसी क्षेत्र में अन्य स्थानों पर जो निरंतर चोरियां हो रही है उन तैनात एजेंसियों की पोल खोल दी है क्योंकि इनकी उपस्थिति के बाद भी चोरियां हो रही है जो चिंता की बात है
सदमे एवं गुस्से में हैं लोग
क्षेत्र में तेज गति से चोरियां हो रही है उसने लोग सदमे में तो है साथ ही लोग अब गुस्से में भी है जो धीरे-धीरे हो रहे एक चोरियों पर ना खुश दिख हल्ला बोलने के मूड में दिख रहे हैं
क्षेत्र में जो चोरियां हो चुकी है उसका पता चले नई चोरियां पर अंकुश लगे निवासरत जन एसपी छिंदवाड़ा को ज्ञापन देंगे उनका मानना है कि सीआईएसएफ हो वे.को.लि. का सुरक्षा गार्ड बस इन्हें क्रमशः से रुपया लेना आता है इन बातों से उन्हें कोई लेना देना नहीं है


