औद्योगिक क्षेत्र बोरगांव में स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के सुख शांति अनुभूति भवन में आज “खुशहाल महिला खुशहाल परिवार” कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में माधुरी ताई कालबाडे ने कहा कि महिलाओं पर परिवार व समाज की बहुत बड़ी जिम्मेदारी है महिलाओं के लिए सबसे महत्वपूर्ण उसका परिवार होता है, आजकल महिला जितनी तनाव में है, पुराने समय में उतना तनाव में नहीं होती थी। महिलाओं को इस डिप्रेशन व तनाव से मुक्ति पाने के लिए अपनी खुशी अपने अंदर ढूंढने की जरूरत है।
महिलाओं को हर परिस्थिति में अपने अन्दर एक ऐसी चीज जरूर ढूंढनी चाहिए, जिससे आपको खुशी मिलती हो
कार्यक्रम में आयुष से जुड़ी डॉक्टर भाग्यश्री गावंडे ने कहा कि महिलाओं को अपनी जिम्मेदारियों को निभाने के साथ-साथ अपना स्वयं का भी ध्यान रखना चाहिए, क्योंकि यदि हम स्वयं स्वस्थ होंगे, तो हम सभी का ध्यान रख सकते हैं। उन्होंने बताया कि ब्रह्माकुमारीज सेंटर में जीवन जीने की कला सिखाई जाती है, जो मुझे बहुत ही अच्छा लगा।
एसबीआई शाखा प्रबंधक पूनम ने कहा कि यदि महिला खुशहाल रहेगी, तो परिवार भी खुशहाल होगा और महिला खुशहाल तभी होगी जब महिलाओं का आध्यात्मिक सशक्तिकरण होगा।
मातृशक्ति जन कल्याण समिति के जोशना पात्रीकर ने कहा कि हम सभी को शांति की जरूरत है, ताकि हम अपने परिवार को खुश रख सके और आप जिस शांति को खोज रहे है, वह यहां ब्रह्माकुमारीज आश्रम में मिलती है। यहां आकर परिवार समाज व दुनिया सभी को शांति की राह मिलती है।
सूख शांति ब्रह्माकुमारी सेवा केंद्र की शांति दीदी ने कहा कि हम सभी को शब्दों की शक्ति को बचाना चाहिए तथा उस शक्ति को सकारात्मक कार्यों में लगाना चाहिए।
छिंदवाड़ा ब्रह्माकुमारी सेवा केंद्र की बीके ममता दीदी ने गहन राजयोग का अभ्यास कराया। एवं आध्यात्मिक रहस्य का महत्व बताया
कार्यक्रम में मंच संचालन बीके शांति बहन ने किया
आए हुए अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
सभी अतिथियों एंव नवनिर्वाचित महिला पंच का स्वागत तिलक लगाकर चुनरी भेंट कर लक्ष्मी नारायण की स्मृति चिन्ह बुके देकर किया
इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य रूप से मध्य प्रदेश आयुष फंडरेशन इकाई के उपाध्यक्ष डॉ भाग्यश्री गावंडे, माधुरी ताई कालबांडे, एसबीआई शाखा प्रबंधक पूनम मैम, मातृशक्ति जन कल्याण समिति के जोशना पात्रिकर, बीके ममता दीदी, बीके शांति दीदी, एवं नवनिर्वाचित महिला पंचगन, सौसर करणी सेना महिला अध्यक्ष ज्योति सिसोदिया, अन्नपूर्णा गौशाला के अध्यक्ष वर्षा सोनी सहित स्व सहायता समूह की महिलाएं आदि उपस्थित थे।



