देश के गृहमंत्री माननीय अमित शाह जीके आगामी 25 मार्च को छिंदवाड़ा आगमन होने जा रहा जिसको लेकर भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष विधायक पं रमेश दुबे जी ने छिंदवाड़ा नगर के वार्ड नं 29 में भाजपा नेता अरविंद राजपूत समेत स्थानीय कार्यकर्ताओ के साथ घर घर जाकर पीला चावल डालकर कार्यक्रम हेतु लोगो को आमंत्रित किया ।
इस दौरान किशोर पटेल, रवि मालवी, योगेश बेले, बबलू पराते, रवि मालवी,सचिन जैन, मुकेश राठी, पप्पू गुप्ता, पिंटू जैन, विनोद प्रजापति, शिव पराते, चंचू साहू, यश गुप्ता, आकाश कहार, विनय गढ़ेवाल, बंटी जैन, आशु कहार, अमन कहार, आनंद पारधी,शिवम सोनी, सागर सोनी, योगेश सारवान, सूरज पटेल, रोहित वर्मा पंकज साहू समेत कार्यकर्ता मौजूद रहे ।