![]() |
बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री नारायण ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत एफ.एच.टी.सी.के लिये स्वीकृत ग्राम/योजनाओं के निर्माणाधीन कार्यों की प्रगति शालाओं और आंगनवाडियों में पेयजल व्यवस्था और किये गये नल कनेक्शनों की प्रगति तथा हर घर नल से जल की प्रगति की समीक्षा करते हुये मार्च माह में निर्धारित लक्ष्य को पूर्ण करने के निर्देश दिये । उन्होंने अप्रारंभ कार्यो को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश भी दिये । बैठक में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के खंड परासिया के कार्यपालन यंत्री श्री उईके ने बताया कि एफ.एच.टी.सी. के अंतर्गत स्वीकृत कार्यो के विरूध्द 69 कार्य टेण्डर प्रक्रियाधीन हैं, 406 कार्यादेश जारी हो चुके हैं, 105 कार्य पूर्ण हो गये हैं और 229 कार्य प्रगति पर हैं । शालाओं में पेयजल व्यवस्था के अंतर्गत 1017 कार्यो के कार्यादेश जारी हो चुके हैं, 602 कार्यो में निविदा आमंत्रित है, 563 कार्य पूर्ण हो चुके हैं और 187 कार्य प्रगति पर हैं। आंगनवाड़ियों में पेयजल व्यवस्था के अंतर्गत 668 कार्यो के कार्यादेश जारी हो चुके हैं, 306 कार्यो में निविदा आमंत्रित है, 384 कार्य पूर्ण हो चुके हैं और 118 कार्य प्रगति पर हैं। हर घर नल से जल योजना के अंतर्गत जारी वित्तीय वर्ष में 16243 घरों में नल कनेक्शन किये जा चुके हैं। बैठक में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के खंड छिंदवाड़ा के कार्यपालन यंत्री श्री बघेल ने भी एफ.एच.टी.सी., शालाओं व आंगनवाड़ियों में पेयजल व्यवस्था और हर घर नल से जल योजना की प्रगति की जानकारी दी।


