सरपंच संघ जनपद पंचायत हर्रई ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी हर्रई को ज्ञापन प्रेषित कर हड़ताल के संबंध में अवगत कराया
हर्रई- मध्य प्रदेश सरपंच संघ के आह्वान पर जनपद पंचायत हर्रई के सरपंच संघ ने 11 सूत्री मांगों को लेकर 27 मार्च से हड़ताल पर गए 300 सरपंचों का साथ देते हुए आज से हर्रई ब्लॉक के समस्त सरपंचों ने हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया जिसके विषय में मुख्य कार्यपालन अधिकारी हर्रई को ज्ञापन प्रेषित करते हुए अवगत कराया सरपंच संघ जनपद पंचायत हर्रई ने बताया कि जनता से की हुई वादे एवं जनता ने जो विश्वास के साथ हमें मतदान किया था हम उस पर खरा नहीं उतर पा रहे हैं एवं जनता की जो अपेक्षाएं हमसे है
हम उन्हें पूरा नहीं कर पा रहे हैं इसलिए 11 सूत्री मांगों को हम लोगों ने सरकार के समक्ष रखा था लेकिन सरकार हमारी मांगों पर ध्यान नहीं दे रही है इसलिए हम सभी हड़ताल पर जा रहे हैं पंचायती राज व्यवस्था भाजपा के राज में नाममात्र है हम सभी सरपंचों का शोषण हो रहा है ज्ञापन कार्यक्रम में योगेंद्र साह धुर्वे अध्यक्ष उपाध्यक्ष पहलाद सलाम सचिव माधुरी प्रतीति बैसाखू भलावी भगतराम धुर्वे राजकुमार इनवाती दयाराम धुर्वे चंद्रकांत सरेआम दीवानसाह बॉडीवा आदि समस्त सरपंच उपस्थित रहे ।
![]() |



