जुन्नारदेव - साहू समाज की परम आराध्य माँ कर्मा जयंती दिवस के शुभ अवसर पर साहू समाज ने पुरानी बस्ती वार्ड क्रं. 01 मे स्थित माँ कर्मा मंदिर से भव्य शोभा यात्रा निकाली जो नगर भ्रमण करते हुये संकट मोचन हनुमान मंदिर पहुँची है। इस शोभा यात्रा मे बड़ी संख्या मे साहू समाज उपस्थित है। शोभा यात्रा के नगर भ्रमण के दौरान डीजे और बाजों की धुनों पर सैकड़ों साहू समाज के युवा, बजुर्ग, बच्चों सहित महिलाएं झूमती रहीं। वहीं साहू समाज के वरिष्ठजनों द्वारा नगरवासियों का अभिवादन भी इस दौरान स्वीकार किया गया।
भव्य शोभा यात्रा में दिखी झांकी की झलक- साहू समाज द्वारा निकाली गयी शोभा यात्रा के दौरान नन्हें मुन्नों द्वारा आकर्षक वेषभूषा धारण की गयी थी जिसमें नन्हें बच्चे श्री कृष्ण और राधा की वेषभूषा में विशेष आकर्षण का केन्द्र रहें वहीं हाथों में तलवार थामे घोड़े की सवारी करती युवती भी शोभा यात्रा के दौरान आकर्षण का केन्द्र रहीं। वहीं मां कर्मा मंदिर में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया जिसमें नन्हें मुन्नों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की छटा बिखेरी। शोभा यात्रा के मां कर्मा मंदिर वार्ड क्रमांक 01 में समापन के पश्चात् विशाल भोज प्रसाद में नगरवासियों ने प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम के दौरान जिला स्तर एवं ग्रामीण से साहू समाज के पदाधिकारी, वरिष्ठजन, महिलाएं एवं बच्चे बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
प्रतिभाओं का हुआ सम्मान - कार्यक्रम के दौरान विभिन्न क्षेत्रो में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले एवं शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम लाने वाले विद्यार्थियों के अतरिक्त सांस्कृतिक एवं सांगीतिक कार्यक्रमों में सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाओं को मंच पर सम्मानित भी किया गया



