।
भगवान परशुराम जन्म महोत्सव पर भव्य शोभायात्रा का होगा आयोजन
परासिया सकल ब्राह्मण परिवार विधानसभा क्षेत्र परासिया द्वारा अक्षय तृतीया पर भगवान श्री परशुराम जन्मोत्सव को भव्यता पूर्वक आयोजित करने के लिए शिव मंदिर प्रांगण परासिया में समाज की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें भगवान श्री परशुराम जी की भव्य शोभायात्रा निकाले जाने एवं विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन के संदर्भ में चर्चा की गई। जिसमें परशुराम जयंती की 1 दिन पहले 21 अप्रैल को शिव मंदिर प्रांगण से शाम 5:00 बजे से भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी जो नगर भ्रमण कर वापिस 7:00 बजे शिव मंदिर प्रांगण में उपस्थित होगी। 7:00 से 9:00 तक सांस्कृतिक कार्यक्रम, बच्चों का कार्यक्रम एवं अन्य संगीत मय कार्यक्रम का आयोजन रहेगा । 9:00 से 10:00 बजे भोजन की व्यवस्था रहेगी। दूसरे दिन परशुराम जयंती के अवसर पर ब्रह्म समाज द्वारा नगर प्रसाद वितरण का कार्यक्रम दिनभर किया जाएगा और भी कार्यक्रम तय किए जाने हैं जो प्रति मंगलवार शाम 8:00 बजे शिव मंदिर प्रांगण में होने वाली बैठक में तय किए जाएंगे। परशुराम जयंती तक प्रति मंगलवार शाम 8:00 बजे शिव मंदिर प्रांगण में बैठक अनिवार्य की गई है जिसमें भंडारे का भी प्रसाद वितरण प्रति मंगलवार किया जाएगा इसके अलावा हर महीने की मंगलवार को शिव मंदिर प्रांगण में ब्रह्म समाज की बैठक वर्ष भर नियमित रहेगी ऐसी विचार सब ने व्यक्त किए हैं। कार्यक्रमों काअंतिम स्वरूप आने वाले मंगलवार की बैठक में तय किए जाएंगे । इस महत्वपूर्ण बैठक में सर्वश्री धनंजय वड़समुद्रकरजोशी जी, श्री नरेंद्र दुबे जी, श्री राजेंद्र दुबे जी(राजू भैया), श्री निखिल बाजपेई जी, श्री आशीष दुबे जी, श्री आनंद भार्गव जी, श्री अशोक तिवारी जी(गोलू भैया), श्री अखिलेश तिवारी जी, श्री महेश त्रिवेदी जी, श्री अनुज अवस्थी जी, श्री विपिन चौबे जी, श्री नितिन शर्मा जी, श्री आशीष चौबे जी, श्री दीपक दुबे जी, श्री अभिषेक शर्मा जी, श्री रत्नेश दुबे जी श्री योगेश तिवारी जी आदि सदस्य इस बैठक में सम्मिलित हुए । सकल ब्राह्मण परिवार विधानसभा क्षेत्र परासिया के अध्यक्ष श्री मोहन तिवारी जी ने सभी सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया।


