छिंदवाड़ा जिले के 7012 पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों के बैंक खातों में भी हुई अंतरित 64065729 रूपये की छात्रवृत्ति राशि मुख्यमंत्री श्री चौहान के उद्बोधन को छिंदवाड़ा स्थित एनआईसी कक्ष में सुना व देखा गया
प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा आज बुरहानपुर जिले के शाहपुर में आयोजित पिछड़ा वर्ग पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति वितरण के राज्य स्तरीय कार्यक्रम में प्रदेश के 2 लाख 90 हजार पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों के बैंक खातों में सिंगल क्लिक के माध्यम से 300 करोड़ रूपये की राशि का अंतरण किया गया । इस राशि में छिंदवाड़ा जिले के 7 हजार 12 पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों के बैंक खातों में अंतरित की गई 6 करोड़ 40 लाख 65 हजार 729 रूपये की छात्रवृत्ति राशि शामिल है । इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री चौहान के उद्बोधन को छिंदवाड़ा स्थित एनआईसी कक्ष में सुना व देखा गया । इस अवसर पर पिछड़ा वर्ग विभाग के सहायक संचालक, लेखाधिकारी श्री चंदन अयोधी व सहायक श्री मनोज धाकड़े, डीडीसी कॉलेज की प्रभारी प्राचार्य श्रीमती लता लाजरेंस और विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के विद्यार्थीगण उपस्थित थे ।