शिक्षित होगी बेटियां आगे बढ़ेगा राष्ट्र
जुन्नारदेव ----- राष्ट्रीय सेवा योजना छात्रा इकाई द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर ग्राम दातला में लगाया गया है शिविर के चौथे दिन राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयं सेविकाओं द्वारा शासकीय माध्यमिक शाला दातला में बालिकाओं को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ शिक्षा ही बेटियों के लिए सर्वोपरि है शिक्षित बेटी समाज का जेवर है आदि बाते बताते हुए स्वयंसेविकाओ ने बालिकाओं को प्रेरित किया। प्रधान पाठक चोरसिया मैडम एवं रीना मैडम द्वारा सहयोग देते हुए स्वयंसेवकों की बातों का समर्थन किया सरपंच सोनाली सरेआम ने स्वयंसेवीकाओ के कार्यों की प्रशंसा की उक्त कार्य जिला संगठन डॉक्टर भाई जी शर्मा सर की मार्गदर्शन में एवम डॉक्टर रश्मि नागवंशी के नेतृत्व में किया गया।
स्वच्छता अभियान चलाकर किया गया श्रमदान -----
स्वयं सेविकाओं द्वारा जुन्नारदेव विशाला में स्वच्छता अभियान चलाया गया नाली की सफाई की एवम हैंडपंप के सामने फैली हुई गंदगी को साफ किया एवं पानी के लिए निकासी बनाई जुनारदेव विशाला के शिव मंदिर में छात्राओं द्वारा साफ सफाई की गई और भगवान शिव का आशीर्वाद लिया गौरतलब हो कि राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर में स्वयंसेवी काय स्वच्छता अभियान नशा मुक्ति अभियान पॉलिथीन मुक्ति अभियान सहित विभिन्न प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम चलाकर ग्रामीण अंचलों में ग्रामीणों को जागरूक करने के साथ-साथ उन्हें श्रमदान के लिए भी प्रेरित करती है