![]() |
जुन्नारदेव ----- प्राचीन परम्परा अनुसार होली पर परसे के फूल से होली खेलने का रीति रिवाज है। इन फूलों का रंग काफी गहरा होता है जिससे नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी होली खेली जाती है। जुन्नारदेव विधानसभा कई क्षेत्रों में परसे के पेड़ पर लाल फूल खिल गये है जिन्हें देखकर हर किसी का चेहरा खिल जाता है। अब इन फूलों से नगर एवं ग्रामीणों के द्वारा होली खेलेंगे। ग्राम पंचायत हनोतिया अन्तर्गत अन्य ग्रामों में भी इन पुष्पों से होली खेलने की प्राचीन परम्परा चली आ रही है।


