![]() |
विद्यार्थियों को शरीर के विभिन्न अंग के बारे में समझाइश दी गई
व प्राथमिक श्रमिक सुरक्षा बहरेपन के कारण बताया गया। परासिया ब्लॉक के अंतर्गत नगर पंचायत बडकुही के उप स्वास्थ्य केंद्र से कुछ दूरी पर स्थित स्कूल पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी के आदेश अनुसार बडकुही सी एच ओ रीनू साहू और उनके टीम के द्वारा सभी बच्चों को श्रवण दिवस की जानकारी दी बच्चों तथा उनके माता-पिता को बताया गया कि अगर बच्चे के कान में मवाद या पानी वह तो उन्हें तुरंत डॉक्टर को दिखाएं इसके अलावा खून की जांच हाइट वजन की जांच की गई सभी बच्चों को पर्सनल हाइजीन के बारे में बताया गया और योगा भी कराया गया एवं अन्य एक जेंडर के अनुसार सभी विद्यार्थियों एवं उपस्थित ग्रामीणों को जानकारी दी गई *इस दौरान सी एच ओ रीनू साहू* के द्वारा सभी को जानकारी देते हुए कहा कि शालाओं में विद्यार्थियों को हेल्थ एवं *वेलनेस शिक्षा एवं जीवन कौशल शिक्षा प्रदान करना एवं
अगर आपका या आपके बच्चे का कान बहता है तो.मवाद को साफ और नरम कपड़े से साफ करें कान से मवाद आते रहने से, बहरापन हो सकता है। तुरन्त स्वास्थ्य केन्द्र में जाँच करायें।
मवाद में बदबू होना या खून आना गम्भीर रोग के लक्षण हो सकते हैं कान में पानी न जाने दें और किसी प्रकार का तरल पदार्थ न डालें व विद्यार्थियों के बीच स्वस्थ्य व्यवहार एवं व्यक्तिगत स्वच्छता के लिए आवश्यक जानकारी प्रदान करनाआई.एफ.ए गोलियों के सेवन हेतु प्रोत्साहित किया गया जानाशालाओं को तम्बाकू मुक्त शाला बनाए जाने एवं बच्चों को किसी भी प्रकार के नशे का आदत न करें व बच्चों के स्वास्थ्य एवं एनीमिया की जाँच किया गया एवं, दन्तरोगों की रोकथाम, आँखों और कान का सही समय में उपचार एवं आवश्यक होने पर चिकित्सालय रेफर किया जाना, चाहिए स्वच्छता प्रबंधन तकनीक को अपनाने हेतु प्रेरित किया जाना चाहिए।स्वच्छ पेयजल के उपयोग को बढ़ावा दिया जाना चाहिए।आयुष्मान भारत डिजीटल मिशन अन्तर्गत प्रत्येक छात्र का डिजीटल हेल्थ रिकार्ड रखने हेतु हेल्थ एकाउन्ट / आई.डी बनाया जाना चाहिए इस दौरान एएनएम एलिजा तिमोथी आशा शर्मा आशा भावना डोर्इफोड़े एवं स्कूल के शिक्षक एवं शिक्षिकाएं बच्चों के माता-पिता उपस्थित थी


