![]() |
मऊगंज जिला-रीवा में आयोजित उक्त कार्यक्रम के दौरान नगर पालिका परिषद जुन्नारदेव के 04 हितग्राहियों कि मृत्यु हो जाने पर उनके परिजन श्रीमती सासवती निवासी वार्ड-14, श्रीमती कविता पाटिल वार्ड-01, श्रीमती माया सिसोदिया वार्ड-08 व श्रीमती जोहरा बाई निवासी वार्ड-12 सभी के खाते में 2 लाख रु की राशि अन्तरित की गई । इसके पूर्व नगर पालिका परिषद के द्वारा अनुग्रह सहायता राशि के 17 प्रकरण तैयार किये गए थे जिसमें से 7 हितग्राहियों को 27 जनवरी को 2 लाख रु की राशि खाते में डाली गई थी, आज 04 हितग्राहियों के खाते में 2 लाख रु की राशि डाली गई शेष बचे 6 हितग्राहियों के खाते में शीघ्र ही 2 लाख रु की राशि अंतरित की जावेगी ।LED के माध्यम से किये गए सीधे प्रसारण कार्यक्रम में पार्षद व अपील समिति सदस्य श्री संजय जैन, श्री राजेन्द्र सूर्यवंशी, श्री प्रेमशाह भलावी सहित श्री देवेंद्र टंडेकार, विजय पाल, श्री भारत जोशी सहित जनप्रतिनिधि,गण मान्य नागरिक मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री एल पी सक्सेना सहित निकाय के सभी अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे ।


