उमरानाला पुलिस को इस अद्धभुत सफलता पर सेल्यूट
*उमरानाला :-जिला पुलिस अधीक्षक विनायक वर्मा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव उईके को नित्य प्रति जिला मुख्यालय से लगे थाना क्षेत्र में विभिन्न प्रकार की चोरियो की शिकायत प्राप्त हो रही थी जिस पर से वरिष्ठ अधिकारियों ने सौसर एसडीओपी के मार्गदर्शन में मोहखेड थाना गोपाल घासले उमरानाला चौकी प्रभारी महेंद्र भगत के साथ एक शानदार टीम गठित की!!
इसी बीच 27 मार्च को उमरानाला चौकी पहुँचकर प्रभारी महेंद्र भगत को प्रार्थी आवेदक निर्मल सिंह राजपूत निवासी हिवरा वासुदेव ने रपट करते हुए लिखवाया कि 26 मार्च की देर रात्रि मे किसी अज्ञात चोर ने पीछे के दरवाजे से घर मे प्रवेश कर अलमेरा के पास रखी संदूक नुमा पेटी से 1 लाख 40 हजार रुपए से हाथ साफ कर दिया!!
फिर क्या था इस गठित टीम ने बड़ी तत्परता व सूझबूझ व अपने गोपनीय तंत्रो को सक्रिय करते हुए यहाँ तक सूचना लग गयी कि इस चोरी के खेल मे आजूबाजू मोहल्ले के ही शातिर पर शक शंका की सुई आकर रुक गयी जिसे पूछताछ के लिए चौकी प्रभारी भगत ने अपनी अभिरक्षा मे लेकर लिए बड़ी सूझबूझ व हिकमत अमली से छानबीन प्रारम्भ कि ही थी कि चौकी प्रभारी के अनुभव व विवेक के आगे आरोपी किशोर बालक की एक ना चली और उसने तोता जैसे पटपट प्रार्थी निर्मल सिंह राजपूत के घर के पीछे के दरवाजे की संकली बड़े शातिर दिमाक से खोलकर घर मे घुसकर पेटी (संदूक) का ताला तोड़कर ₹140000 की चोरी करना कबूल किया जिस पर से आरोपी किशोर बालक के कब्जे से चोरी हुई सम्पूर्ण रकम जप्त करते हुए किशोर बालक को बाल न्यायालय पेश किया गया!!
इस जोरदार धरपकड़ मुहिम में उमरानाला चौकी प्रभारी महेंद्र भगत एसआई सुरेंद्र यादव एएसआई संजय ठाकुर आरक्षक क्रमशः अमित तोमर भगवत तिवारी की विशेष भूमिका रही
जिला पुलिस अधीक्षक से जनता जनार्दन ने गठित धरपकड़ टीम में शामिल सभी को पुरस्कृत करने की मांग भी की


