![]() |
NSUI विधानसभा परासिया के तत्वधान मैं सम्मान समारोह का आयोजन
March 11, 2023
0
NSUI विधानसभा परासिया के तत्वधान में
आज दिनांक 10मार्च2023 को विधानसभा परासिया में NSUI कार्यकर्ता सम्मान समारोह, होली मिलन समारोह ,एवं अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में विधानसभा परासिया की महिलाओं का सम्मान शाल, श्री फल, एवं तिलक लागाकर सम्मान किया गया और कार्यक्रम में लगभग 2000 महिला, पुरुष और NSUI कार्यकर्ता उपस्थित हुए जिसके कार्यक्रम आयोजक गौरव मोनू ठाकुर (जिला समन्वयक NSUI), पंकज महोबे (अध्यक्ष NSUI विधानसभा परासिया) कार्यालय संयोजक चन्द्रभूषण डेहरिया (विधानसभा परासिया) एवं विधानसभा परासिया के विभिन्न संगठनों से आये हुये पदाधिकारी उपस्थित हुए
Tags


