छिंदवाड़ा:- स्टैर्स फाउंडेशन नेशनल स्पोर्ट्स प्रमोशन आर्गेनाइजेशन रीकोग्नाइज़्ड बाय मिनिस्ट्री ऑफ यूथ अफेयर्स एंड स्पोर्ट्स के द्वारा दिनांक 15 - 16 अप्रैल को इंदौर स्टेडियम इंदिरा गांधी खेल परिसर में राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता संपन्न हुई मध्य प्रदेश के मुख्य कॉर्डिनेटर सिहान जयदेव शर्मा प्रथम विश्वामित्र अवार्डी और मध्य प्रदेश कराटे स्टैर्स हैड सेन्साई पारितोष शर्मा विश्वमित्र अवार्डी के मार्ग दर्शन में मध्य प्रदेश के 170 खिलाड़ी ने भाग लिया जिसमे दिशा कराटे एसोसिएशन छिंदवाड़ा के 3 खिलाड़ी ने भाग लिया जिसमे 2 ब्रौंज पदक प्राप्त हुए छिंदवाड़ा जिले के स्टैर्स प्रमुख शिहान कमलेश पवार ब्लैक बेल्ट 5 डान ने बताया की देश भर से करिब इस प्रतियोगिता में 2000 खिलाड़ी ने भाग लिया यह प्रतियोगिता कराटे एसोसिएशन ऑफ इंडिया(KAI ) के योग्य अधिकारी के द्वारा सम्पन करायी गयी । योग्य अधिकारी द्वारा शिहान जयदेव शर्मा और सेन्साई परितोष शर्मा के तकनीकी मार्गदर्शन में सम्पन करायी गयी । प्रतियोगिता में
छिंदवाड़ा जिले से एक मात्र राष्ट्रीय योग्यता शिहान कमलेश पवार आधिकारिक के रूप में चुन्ते हुए अपनी सेवा प्रदान की । उकत खिलाड़ी उपलाब्धी में अमेचचुयर कराटे एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी शिहान आशुतोष दधीच, कोषाध्यक्ष संतोष राठौर और बलवंत सिंह देवड़ा, बृज गोपाल आशीर्वाद दिया । कराटे एसोसिएशन ऑफ इंडिया (KAI ) मध्य प्रदेश के योग्य अधिकारी संदीप अग्रवाल, पप्पू प्रताप निषाद, गोविंद राठौर, विजय कुमार, कमलेश पवार, दीपक शर्मा, आकाश कोरी, अरविंद गोरखपुरी द्वारा जज और रेफरी का कार्य भार संभाला ।
जिसमे राजमाता सिंध्या गर्ल्स कॉलेज से रहनुमा अंशारी पिता श्री अफजल अंसारी को ब्रौंज पदक, सन शाइन एजुकेशन उमरानाला कशिका चोरे पिता श्री शिवकुमार चोरे कक्षा 5वीं बोर्ड परीक्षा 15 तारीख में होने के कारण अनुपस्थित रही दिशा कराते एसोसियेशन छिंदवाड़ा डोजो से मेघा वानखड़े पिता श्री राजेश वानखड़े को ब्रौंज पदक अपना दम खम दिखाते हुए हाशिल किया ।
एसोसियेसन के अध्यक्ष श्रीमती शरद मिश्रा जी ने बताया की दिशा कराते एशोसियेशन द्वारा निशुल्क ट्रेनिंग दी जा रही हे ताकि छात्र - छात्रा महिलाओ की आत्मरक्षा के साथ साथ राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट खेल सके और उनके सर्टिफिकेट सरकारी जॉब में भी लगा सके इसमें एशोसियेसन किसी भी प्रकार का मद भेद किसी भी कराते खिलाड़ी के साथ नही करता हे, उपाध्यक्ष श्रीमती सुचित्रा राठी जी, सह सचिव श्रीमती कविता भार्गव जी कोषाध्यक्ष श्रीमती अर्पिता शुक्ला जी कार्यकर्ता श्रीमती श्वेता शर्मा , श्रीमती योगिता घोरपड़े और राजमाता सिंध्या गर्ल्स कॉलेज प्रिंसिपल डॉक्टर अजरा एजाज खेल क्रीड़ा अधिकारी डॉक्टर अजय सिंगठाकुर, विशाली वर्मा, सविता सक्सेना ,शिवानी राउत, श्री प्रमोद झादे , मनीष बंदेवार, सन शाइन एजुकेशन उमरानाला प्रिंसिपल अर्चना सूर्यकान्त गाडरे, डी एस ओ श्रीमान राम राव नागले सर, डी ई ओ खेल क्रीड़ा अधिकारी हरिओम झेरवार सर, कोच दुर्गेश मालवीय, अंकित मोहबे, करीना उइके, रोनिका उइके वैष्णवी दुबे, चांदनी विश्वकर्मा, दुबेश पहाड़े ,मानसी पहाड़े, कुणाल विश्वकर्मा ,निक्षा अग्रवाल ,पूर्णव खांडेकर , ममता पारानी,अभय बेलवंशी ,धनसिंह पहाड़े , आफियाह अनम खान,सुमन धुर्वे, रीमा,नक्षीका पवार, देवेंद्र नागवंशी ,अगम अवस्थी , पलक बेलवंशी ,मीमांशा शर्मा , सोफिया अली ,शौर्य डेहरिया ,शक्ति डेहरिया , कल्याणी सिंह ,अन्य अवस्थी, कृतिका खरपुसे, हेमंत होंडे, अनुश्री वर्मा, गुफ़रान मोइन, श्रेया तिवारी, सभी प्रभारीगण ने बच्चों के सर्वांगीण विकास और उज्वल भविष्य के लिये आशीर्वाद दिया |

