कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले को आज भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय छिंदवाड़ा के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री शरद गोयल के मार्गदर्शन में कृषि विकास शाखा के शाखा प्रबंधक श्री विलास एन.जोगने द्वारा एनपीए खातों में आर.आर.सी.दायर प्रकरणों में ब्रिस्क (बैंक रिकवरी इंसेंटिव स्कीम) के अंतर्गत एक लाख 20 हजार 783 रूपये की ब्रिस्क कमीशन की राशि का चेक दिया गया। उन्होंने एनपीए खातों में वसूली के लिये आर.आर.सी. दायर प्रकरणों में इसी प्रकार सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया । यह राशि राजस्व अनुविभागीय अधिकारी श्री अतुल सिंह, तहसीलदार श्रीमती खुशबू मालवीय व नायब तहसीलदार श्रीमती दृष्टि चौबे के लिये प्रदाय की गई । इस अवसर पर उप संचालक पशु पालन एवं डेयरी डॉ.एच.जी.एस.पक्षवार, लीड बैंक मैनेजर श्री प्रकाश भंडारे, एसबीआई के श्री नितेंद्र चौधरी व श्री अवधेश यदुवंशी उपस्थित थे ।