कलेक्टर श्रीमती पटले ने ग्राम तंसरामाल के कैम्प में पहुंचकर कार्य का किया औचक निरीक्षण
छिंदवाड़ा जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कैम्प लगाकर मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की पात्र महिलाओं के ऑनलाइन आवेदन भरने का कार्य जारी है। अभी तक कुल 81700 से अधिक आवेदन ऑनलाइन भरे जा चुके हैं। कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले लगातार फील्ड में भ्रमण कर कार्य की मॉनिटरिंग कर रही हैं । इसी कड़ी में उन्होंने आज जिले के अनुभाग सौंसर की ग्राम पंचायत तंसरामाल में पहुंचकर ऑनलाइन आवेदन कार्य का औचक निरीक्षण किया । उन्होंने भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के संबंध में स्थानीय महिलाओं से चर्चा की और उन्हें प्रेरित भी किया। साथ ही सभी कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये और कार्य में गति लाने के लिये कहा । भ्रमण के दौरान सौंसर एसडीएम श्री श्रेयांस कुमट, तहसीलदार और जनपद पंचायत सीईओ भी मौजूद थे ।