स्मृति चिन्ह एवं गमछा भेंट करके किया गया जिला अध्यक्ष का सम्मान
*जुन्नारदेव।* मीडिया संगठन दमुआ इकाई का गठन नीमढाना जाईका रेस्टोरेंट में नीरज राजपूत प्रदेश कोषाध्यक्ष एवं सतीश यदुवंशी संभागीय उपाध्यक्ष की अध्यक्षता एवं जिलाध्यक्ष मनेश साहू के नेतृत्व में गठन किया गया, दमुआ इकाई की कार्यकारिणी द्वारा आए हुए अतिथियों का भव्य स्वागत फूलों की माला पहनाकर, स्मृति चिन्ह एवं गमछा भेंट करके किया गया। दमुआ इकाई में अध्यक्ष पद पर चेतन मिश्रा को नियुक्त किया गया, गुलाबराव वरबड़े एवं साथ ही अन्य कार्यकारिणी भी घोषित हुई जिसमे सचिव अशोक आरसे, कोषाध्यक्ष जिब्राइल खान, उपाध्यक्ष संदीप साहू, मीडिया प्रभारी राजेंद्र खुर्बे, सदस्यता प्रभारी सतीष यदुवंशी, महामंत्री राकेश आम्रवंशी एवं सदस्य ओमकार खातरकर मोनू मालवीय प्रदीप साहू को नियुक्त किया गया। तत्पचात जिलाध्यक्ष एवं अतिथिओ द्वारा नवीन दमुआ इकाई की कार्यकारिणी का स्वागत फूलमाला अर्पित करके किया गया। मीडिया संगठन में एक दूसरे को मिठाईयां और तालियां की गूंजे गरजी तत्पश्चात सभी ने अपने अपने दायित्वों का निर्वहन बिना किसी भेदभाव के ईमानदारी से निभाने का आश्वासन दिया एवं एक दूसरे को बधाईयां दी।
इस दौरान नवेगांव इकाई का गठन किया गया जिसमें कृष्ण यदुवंशी अध्यक्ष नियुक्त किया गया

