चिकनी मिट्टी और कीचड़ से लगातार दुर्घटनाएं हो रही घटित
चर्च तिराह पर आधा दर्जन से अधिक वाहन चालक हो चुके हैं दुर्घटनाग्रस्त
बिन मौसम बारिश ने खोल दी सड़क निर्माण की पोल
शासन प्रशासन सहित जनप्रतिनिधि बेखबर
शासन प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की बेरुखी कहीं बन न जाए लोगों की जान की दुश्मन
जुन्नारदेव ---- वर्तमान में जुन्नारदेव नगरी क्षेत्र के चर्च तिराहा से तामिया तक लगभग 150 करोड़ की लागत से सड़क निर्माण का कार्य जारी है सड़क निर्माण कंपनी लगातार अपनी लापरवाही को लेकर सुर्खियां बटोर टी नजर आ रही है जहां पर नगर वासियों की सुख सुविधाओं का ध्यान ना रखकर सड़क निर्माण कंपनी मनमाने तरीके से सड़क का निर्माण कार्य कर रही है वर्तमान में बिन मौसम बारिश ने सड़क निर्माण कंपनी की लापरवाही और मनमानी की पोल खोल कर रख दी है जहां पूर्व में बिना डायवर्सन के सड़क निर्माण का कार्य शुरू कर दिए जाने को लेकर सुर्खियां बटोरने वाली सड़क निर्माण कंपनी अब मुख्य सड़क पर चिकनी मिट्टी डालकर लोगों की जान जोखिम में डाल रही है वर्तमान में जुन्नारदेव विशाला से चर्च तिराहा तक सड़क निर्माण कंपनी के द्वारा चिकनी मिट्टी बिछा दी गई है अब बिन मौसम बारिश में लगातार दुपहिया और चार पहिया वाहन चालक दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं यदि समय रहते इसका संज्ञान शासन प्रशासन और जनप्रतिनिधियों द्वारा नहीं लिया गया तो निश्चित ही बड़ी दुर्घटना घटित होने की आशंका बनी हुई है नगर वासियों ने तत्काल सड़क निर्माण कंपनी से मुख्य मार्गो को दुरुस्त कर वाहन चालको को सुविधा प्रदान किए जाने की मांग की है

