![]() |
जिले के विकासखंड सौंसर के ग्राम जाम सांवली स्थित चमत्कारिक हनुमान मंदिर परिसर में हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर श्रध्दालुओं को ग्रामीण आदिवासी समाज विकास संस्थान, सौंसर द्वारा मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम और सी-20 चौपाल के अंतर्गत मानसिक स्वास्थ्य की जानकारी देकर जागरूक किया गया । उल्लेखनीय है कि संस्था द्वारा जाम सांवली में संचालित मानसिक स्वास्थ्य परामर्श केंद्र में स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से प्रति मंगलवार को मनोचिकित्सकीय साप्ताहिक ओ.पी.डी. में मानसिक रोग से पीड़ित मरीजों का उपचार छिंदवाड़ा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस के मनोचिकित्सक द्वारा किया जाता है ।
संस्था प्रमुख श्री विजय धवले ने बताया कि संस्था के श्री विजय वनकर, श्रीमती दुर्गा ठोक व श्रीमती संध्या चौधरी ने श्रध्दालुओं को मानसिक रोग में उपचार के लिये मार्गदर्शक पुस्तक और जागरूकता पम्पलेट देकर बताया कि केवल मनोचिकित्सक ही मानसिक समस्याओं का इलाज कर सकता हैं । उचित इलाज से पीड़ित व्यक्ति स्वस्थ होकर सामान्य जीवन जी सकता हैं। लोगों को मानसिक रोगों के प्रति जागरुक करते हुए रोग के कारण, लक्षण बचाव और उचित उपचार की जानकारी देकर बताया कि उचित उपचार से मानसिक समस्या का निदान किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि संस्था द्वारा क्षेत्र के लोगों को मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक कर मानसिक समस्या से पीड़ितों को उपचार लेने के लिये प्रेरित किया जा रहा हैं।


