छिंदवाड़ा. श्री शक्ति ट्रस्ट द्वारा संचालित संत श्री आशारामजी गुरूकुल में आज समिति के साधक एवं विद्यार्थियों ने गुरुकुल की संचालिका दर्शना खट्टर की पूज्य माता कृष्णा देवी के परलोक गमन पर उनके मोक्ष हेतु श्री मद भगवदगीता के 7 वें अध्याय का पाठ कर विधिवत तर्पण किया । इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष मदनमोहन परसाई ने बताया कि हमारे शास्त्रों में आता है कि जिन व्यक्ति का शरीर छूट गया है । उनके मोक्ष हेतु तीसरा , तेरहवीं , अस्थि विसर्जन , गंगा पूजन करने का विधान है। किसी कारणवश यह सब ना कर पाएं तो श्री मद भगवदगीता के 7 वें अध्याय का पाठ कर पुण्य अर्पण कर तर्पण करने का भी विधान है । समिति
 |
|
समय - समय पर जिले के प्रतिष्ठित व्यक्ति एवं संस्था से जुड़े व्यक्ति , जिनका शरीर छूट गया है उनके लिए यह पुण्य कर्म करती है। साथ ही हरिओम होजरी के संचालक दिलीप साहू , राधेश्याम साहू के पूज्य पिता श्री शिवचरण साहू , विशाल चवुत्रे की पूज्य बहन मीनू ( निशा ) एवं सामाजिक कार्यकर्ता भगवानदीन साहू , सुभाष साहू , हरीश साहू , अलकेश साहू के पूज्य पिता श्री भैयालाल साहू के परलोक गमन पर उनके मोक्ष हेतु पाठ कर तर्पण किया गया । जिसमें सैकड़ों लोगों ने उपस्थित दर्ज की । इस दैवीय कार्य में साध्वी रेखा बहन , साध्वी प्रतिमा बहन , खजरी आश्रम के संचालक जयराम भाई , गुरूकुल के प्रबंधक डॉ. सुशील सिंह परिहार , छात्रावास प्रभारी सोमनाथ पवार , प्राचार्य वागीशा बहन , पी. आर. शेरके , एम.आर. पराडकर , धनाराम सनोडिया , शम्भूदयाल साहू , युवा सेवा संघ के अध्यक्ष दीपक डोईफोड़े , महिला समिति से विमल शेरके , छाया सूर्यवंशी , डॉ. मीरा पराडकर , शकुंतला कराडे , वनीता सनोडिया , योगिता पराडकर आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।