हर्रई --- हर वर्ष के साथ इस वर्ष भी युवा नेमा समाज हर्रई के द्वारा श्री हनुमान जन्मोत्सव के पावन पर्व के उपलक्ष में श्री सुंदरकांड मानस मंडल हर्रई जिला छिंदवाड़ा के द्वारा श्री राम जानकी मंदिर हर्रई में हनुमान जी की पूजा पाठ कर सुंदरकांड मानस का पाठ किया गया ।समिति के सदस्यों द्वारा बड़े धूमधाम से श्री हनुमान जन्मोत्सव मनाया गया।


