आकर्षक रथ पर सवार होकर निकली प्रभु श्री राम कि झाँकी।
श्री श्री दुर्गा माता मंदिर अंबाड़ा परिसर में की गई महाआरती, हजारों श्रद्धालुगण हुए आरती में शामिल।
क्षेत्र मे झांकियों का जगह-जगह पर स्वागत करने के अलावा जगह-जगह पर हलवा, चना, शरबत, कस्टर्ड, शीतल पेय सहित प्रसाद व भंडारे का किया गया आयोजन।
नागलवाड़ी /गुढ़ी अम्बाड़ा----- प्रभु श्री राम के जन्म उत्सव के लिए श्री श्री दुर्गा माता मंदिर अंबाड़ा मे आकर्षक मंच तैयार कर रामलला को विराजित किया गया तथा महा आरती की गई इसके बाद आकर्षक गगनचुंबी आतिशबाजी का नजारा देखने को मिला इसके अलावा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।
गौरतलब है कि राम जन्म उत्सव मनाने को लेकर अंबाड़ा,गुढ़ी, पालाचौरई, कर्मवीर कॉलोनी माईनस व नजरपुर क्षेत्र के मुख्य मार्ग में आकर्षक लाइटिंग के साथ ही साथ भगवा पताका व बैनर पोस्टरों से मुख्य मार्ग को सजाया गया एवं राम जन्म उत्सव के पावन पर्व के अवसर पर गुरुवार की शाम 6:00 बजे पहली झांकी
खेड़ापति माता मंदिर से रामलला की आकर्षक रथ पर शोभायात्रा निकाली गई जो कि आमाढा़ना,मोहन कॉलरी,सात नम्बर, अंबाड़ा पंचायत क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए दुर्गा माता मंदिर अंबाड़ा पंहुची,एवं दूसरी झांकी नजरपुर के हनुमान मंदिर से रामलला की झांकी निकाली गई जो कि नागराज कॉलोनी, माईनस, हनुमान दफाई, गुढ़ी बस स्टॉप होते हुए श्री श्री दुर्गा माता मंदिर अंबाड़ा पहुंची। रामलला की शोभायात्रा के दौरान राम भक्त बड़ी संख्या में डीजे, बैंड बाजे की धुन पर नाचते झूमते हुए हाथों में भगवा ध्वज लहराते प्रभु श्री राम का जयकारा लगाते हुए निकले इस झांकी में महिलाओं की भारी संख्या मे उपस्थिति रही। क्षेत्र में निकली झांकियों का जगह-जगह स्वागत किया गया एवं आरती भी उतारी गयी।
![]() |
श्री श्री दुर्गा माता मंदिर अंबाड़ा मे की गई महाआरती, हुआ भंडारे का आयोजन।
अंबाड़ा का दुर्गा माता मंदिर आकर्षण का केंद्र बना रहा क्योंकि राम जन्मोत्सव के दौरान क्षेत्र का भ्रमण कर मंदिर परिसर में पहुंचने वाली तीनों झांकियों के स्वागत के लिए भव्य मंच बनाया गया था जहां पर प्रभु श्री राम कि झांकीयो को विराजित किया गया इसके अलावा आकर्षक लाइटिंग शानदार साउंड व आतिशबाजी के बीच हजारों श्रद्धालुओं ने महाआरती की तत्पश्चात भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया।
मुस्लिम समुदाय कि यंग मुस्लिम कमेटी अम्बाड़ा और कौशर अली फाउंडेशन के द्वारा झांकी मे शामिल श्रद्धालुओं के लिए स्वल्पाहार,व शीतल पेय का किया गया इंतज़ाम।
राम जन्म उत्सव के मौके पर आपसी भाईचारा व सौहार्द व गंगा जमुनी तहजीब को कायम रखने के उद्देश्य को दर्शाते हुए शोभा यात्रा के दौरान मुस्लिम समुदाय की यंग मुस्लिम कमेटी अम्बाड़ा के द्वारा दुर्गा मंदिर अंबाड़ा के सामने स्टाल लगाकर शीतल पेय, कोल्ड ड्रिंक, फल, शरबत, पोहा, सहित अन्य चीजें बांटी गई। वहीं कौशर अली फाउंडेशन के द्वारा कर्मवीर कॉलोनी माइनस बस स्टॉप, में आइसक्रीम व फल का वितरण किया गया। इसके अलावा हिंदू उत्सव समिति माईनस नागराज कॉलोनी के द्वारा मईनस बस स्टॉप में भंडारे की व्यवस्था की गई जहां पर श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया इसके अलावा झांकियों का हनुमान दफाई, गुढ़ी बस स्टॉप, अंबाड़ा बस स्टॉप ,जावेद बैटरी दुकान के सामने अम्बाड़ा, सहित अन्य जगहो पर भी भव्य स्वागत करने के साथ ही श्रद्धालुओं को फल, हलवा, चना व प्रसाद का वितरण किया गया।
राम जन्म उत्सव के सफल कार्यक्रम को लेकर राम जन्म उत्सव समिति अंबाड़ा, गुढ़ी, ने सभी श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त किया है।
इस आयोजन के दौरान थाना प्रभारी जुन्नारदेव के नेतृत्व में अम्बाड़ा चौकी प्रभारी सहित अम्बाड़ा चौकी का पुलिस स्टाफ भी व्यवस्था में लगा रहा।





