![]() |
जिला पुरातत्व, पर्यटन व संस्कृति परिषद के नोडल अधिकारी श्री बलराम राजपूत ने बताया कि पातालकोट की विविध जानकारियों के लिए छात्राओं को पातालकोट का भ्रमण करवाया गया। इसके बाद तामिया में संगोष्ठी हुई जिसमें पातालकोट टूरिस्ट इंफोर्मेशन सेंटर के श्री पवन श्रीवास्तव, पर्सनालिटी डेवलपमेंट कोच सुश्री मनीषा परिहार व प्रोफेसर विजय सिरसाम ने छात्राओं को विश्व धरोहर दिवस के बारे में जानकारी दी। वक्ताओं ने देवगढ़ किले के साथ जिले के प्रमुख स्थलों के बारे में छात्राओं के साथ विचार साझा किए। संगोष्ठी में इस बात पर मंथन किया गया कि पातालकोट आने वाले पर्यटकों में जागरूकता लाई जाए ताकि यहां पर प्लास्टिक और पॉलीथिन का कम से कम उपयोग हो और यहां का पर्यावरण व औषधीय पौधों को नुकसान नहीं हो। संगोष्ठी में इंडियन ग्रामीण सर्विसेस के माध्यम से स्टोरी टेलर की ट्रेनिंग ले रही युवतियां और स्थानीय नागरिक भी शामिल हुए।


