 |
|
प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि योजना छिंदवाड़ा नगर के वार्ड क्रमांक-35 इमलीखेड़ा चौक की श्रीमती पूनम सिसोदिया पति श्री शुभम सिसोदिया के लिये वरदान साबित हुई है । इस योजना के माध्यम से उन्होंने घरेलू सजावटी सामान व्यवसाय से अपनी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ कर ली है और निरंतर आत्मनिर्भर बनती जा रही हैं। छिंदवाड़ा नगर के वार्ड क्रमांक-35 इमलीखेड़ा चौक की श्रीमती पूनम सिसोदिया ने बताया कि मेरा घरेलू सजावटी सामान का व्यवसाय कोरोना काल में पूरी तरह बंद हो गया था जिससे परिवार को अनेक कठिनाईयों का सामना करना पड़ा। घरेलू सजावटी सामान के विक्रय से मेरी जमा पूंजी परिवार को चलाने में समाप्त हो गई थी। इस दौरान मुझे नगरपालिक निगम की स्वच्छता गाडी में प्रचार-प्रसार के माध्यम से पता चला कि प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि योजना के अंतर्गत 10 हजार रूपये की कार्यशील पूंजी ऋण के माध्यम से बिना ब्याज के प्राप्त हो रही है। मैंने नगरपालिक निगम के माध्यम से ऑनलाईन पंजीयन कराकर बैंक को अपना ऋण प्रकरण भिजवाया। बैंक ऑफ इंडिया की छिन्दवाडा शाखा द्वारा मुझे 10 हजार रूपये का ऋण उपलब्ध कराया गया । इस ऋण पूंजी के माध्यम से मेरा व्यवसाय पुनः चल पड़ा । मुझे मोबाईल के माध्यम से राशि का लेना-देना कैसे किया जाता है, यह भी सीखने को मिला। मैं बैंक की सभी किश्त नियमित रूप से जमा कर चुकी हूँ। अब इस व्यवसाय से मैं प्रतिदिन लगभग 400 रूपये की शुध्द आमदनी प्राप्त कर लेती हूँ । इस योजना के माध्यम से आज मैं मेरे परिवार का भरण-पोषण अच्छी तरह से कर पा रही हॅूं । मैं और मेरे पति दोनों मिलकर इस व्यवसाय को करते हैं। इस योजना से मुझे 10 हजार रूपये की कार्यशील पूंजी प्राप्त हो चुकी है । साथ ही इस योजना से वर्तमान में मुझे 20 हजार रूपये की कार्यशील पूंजी भी प्राप्त हो चुकी है । मुझे आत्मनिर्भर बनाने के लिये मैं प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का आभार व्यक्त करती हूं ।