 |
|
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्रीमती शीतला पटले द्वारा 6 अप्रैल को हनुमान जयंती पर्व के आयोजन के दौरान कानून व्यवस्था, लोक शांति व सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुये कार्यपालिक दण्डाधिकारियों को निर्धारित क्षेत्र/स्थलों पर कार्यक्रम प्रारंभ से समाप्ति तक के लिये नियुक्त किया गया है । नियुक्त कार्यपालिक दण्डाधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं कि अपने अनुभाग/तहसील क्षेत्र में स्थानीय स्तर पर पर्व के आयोजन का संज्ञान लेते हुये विहित क्षेत्रों में सतत भ्रमण करें और वहां आयोजित होने वाले पर्व, धार्मिक समागम व अन्य सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान आने वाले श्रध्दालुओं/व्यक्तियों व अन्य व्यवस्थाओं का भारत सरकार के गृह विभाग व मध्यप्रदेश शासन द्वारा समय-समय पर जारी आदेश/निर्देशों के अनुक्रम में समुचित आंकलन करें एवं क्षेत्र में समुचित सुरक्षा, शांति एवं कानून व्यवस्था की दृष्टि से क्षेत्रीय आवश्यकता के अनुसार कार्यपालिक दंडाधिकारियों और अधीनस्थ कर्मचारियों की ड्यूटी अपने स्तर से लगाते हुये पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ निरंतर संपर्क/समन्वय बनाये रखें । साथ ही यदि किसी महत्वपूर्ण अप्रिय घटना की जानकारी हो या जिला स्तर से कोई कार्यवाही अपेक्षित हो तो उससे तत्काल जिला दण्डाधिकारी और अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी को अवगत करायें ।
अतिरिक्त कलेक्टर एवं अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्री ओ.पी.सनोडिया ने बताया कि अनुविभाग सौंसर के अंतर्गत जामसावंली मंदिर और सिमरिया मंदिर में अनुविभागीय दण्डाधिकारी सौंसर श्री श्रेयांस कुमट को प्रभारी अधिकारी एवं प्रभारी तहसीलदार सौंसर श्री विक्रम सिंह ठाकुर, प्रभारी तहसीलदार अमरवाड़ा श्रीमती छवि पंत, प्रभारी तहसीलदार पांढुर्णा श्री वीरबहादुर सिंह धुर्वे व प्रभारी तहसीलदार चांद श्री आशीष उपाध्याय को जामसावंली मंदिर और प्रभारी तहसीलदार मोहखेड़ श्रीमती साधना सिंह व नायब तहसीलदार छिंदवाड़ा श्री दीपक डकाटे को सिमरिया मंदिर में कार्यपालिक दण्डाधिकारी तथा अनुविभाग परासिया के अंतर्गत कोसमी मंदिर में में अनुविभागीय दण्डाधिकारी परासिया श्री मनोज प्रजापति को प्रभारी अधिकारी एवं प्रभारी तहसीलदार परासिया श्रीमती अनुकृति मिश्रा व नायब तहसीलदार उमरेठ श्री कैलाश प्रसाद कौल को सिमरिया मंदिर में कार्यपालिक दण्डाधिकारी नियुक्त किया गया है ।