रिपोर्ट:-दीपक पवार
मोहखेड़ विकास खंड के करला कला ग्राम पंचायत में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना का कार्य नही हो पा रहा था जनपद सीई ओ भागचन्द टिमारिया जन अभियान परिषद् बी . सी भवानी कुमरे सेक्टर प्रभारी नवांकुर सस्था वीणा एजुकेशन एण्ड डेव्हलपमेंट सोसायटी अध्यक्ष - राजेश कुमार धारे के प्रयासो से लाडली बहना योजना मे इके वाय सी तथा आनलाइन फार्म भरने का कार्य प्रारंभ किया गया । सीइओ टिमारिया सर द्वारा ग्राम पंचायत का दौरा कर कार्य की प्रगती का अवलोकन किया तथा कार्य को संचालित करने में आने वाली समस्याओं के समाधान के तरीके बताए । योजना का प्रचार प्रसार करने को कहा गया । ग्राम पंचायत सचिव प्रताप बुनकर ने बताया सी ई ओ साहब एवं जन अभियान परिषद् के राजेश धारे के हस्तेक्षेप से कार्य प्रारंभ कराया जा सका ग्राम के ही स्वयं सेवी निरंजन भावरकर आनलाइन फार्म सबमिट करने का कार्य करेंगे। प्रथम दिवस में 07 फार्म आनलाइन किये गये ।


