म.प्र. शासन के संस्कृति विभाग द्वारा श्रीराम जन्मोत्सव के अवसर पर जिला प्रशासन के सहयोग से जिला मुख्यालय के दशहरा मैदान में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों पर एकाग्र “प्राकट्य पर्व” का आयोजन किया गया । इसमें विशेष रूप से श्रीराम पर केन्द्रित गायन की प्रस्तुति बलवंत पुराणिक एवं साथी व शबरी बैले नृत्य नाटिका रचना मिश्रा एवं साथी भोपाल और टीकमगढ़ के पवन तिवारी एवं साथियों द्वारा भजन गायन की मनमोहक प्रस्तुति दी गई। इस दौरान जिला आपदा प्रबंधन समिति के सदस्य श्री विवेक साहू व अन्य जनप्रतिनिधियों सहित कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले, एडीएम श्री ओ.पी. सनोडिया, नगरपालिक निगम के आयुक्त श्री राहुल सिंह सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी और नागरिकगण उपस्थित थे ।