ब्लॉक शिक्षा अधिकारी एवं स्रोत समन्वयक अधिकारी हुए शामिल
हर्रई- शुक्रवार के दिन माध्यमिक शाला शिक्षक यू. के. सोनी एवं प्राथमिक शाला शिक्षक मतूलाल डेहरिया शिक्षक का विदाई समारोह माध्यमिक शाला हड़ाई में आयोजित किया गया इस कार्यक्रम में ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रकाश कालंबे एवं स्रोत समन्वयक राजकुमार सूर्यवंशी मुख्य रूप से उपस्थित रहे समस्त स्टाफ ने पुष्पमाला श्रीफल साल देकर शिक्षकों को विदा किया शिक्षकों के द्वारा अपने अनुभव साझा किए गए बच्चों के द्वारा भी शिक्षकों का सम्मान किया गया ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्री कलंबे जी ने कहा कि "बच्चों के जीवन में शिक्षक की भूमिका रीड की हड्डी के समान है हमें हमेशा गुरुजनों का सम्मान करना चाहिए"इस कार्यक्रम में टिकियाबाई सरपंच गोविंद धुर्वे सरपंच धीरेंद्र कुरचे जन शिक्षक आदिल खान जन शिक्षक एस. पी. पेठें देवसेन शाह ठाकुर बृजेश डेहरिया सनमान भलावी इनवाती शांता उईके (शिक्षिका) राधेश्याम धुर्वे, मिथिलेश उइके (शिक्षिका) तिवारी दुर्गा राय आदि शिक्षक शिक्षिकाएं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे


