लोधीखेड़ा रंगारी खमारपानी मार्ग के कन्हान नदी पर नवनिर्मित पुलीया का कार्य पिछले 5 साल पूर्व से शुरू हुआ था तथा पिछले 2 वर्षों से निर्माण कार्य बंद है
उक्त मार्ग पर पूर्व से स्थित पुल पर से पिछले 20 से 25 वर्षों से आवागमन सुचारू रूप से शुरू था लेकिन वर्ष 2020 के बाढ़ से क्षतिग्रस्त हो जाने से आवागमन की कठिन स्थिति निर्मित हुई है क्षेत्र के मुख्य बाजार लोधीखेड़ा से समस्त गांव का संपर्क टूट गया है तथा इस पुलिया से प्रतिदिन स्कूल कॉलेज जाने वाले छात्रों का भी बहुत बड़ा नुकसान हुआ है क्षेत्र औद्योगिक श्रेत्र मे जाने वाले श्रमिकों को 20 से 25 किलोमीटर का फेरा लेकर अपने कार्य पर जाना पड़ता है
शासन प्रशासन का ध्यान आकर्षण करने हेतु 21 अप्रैल को मोटरसाइकिल रैली का आयोजन किया गया है जो समीपस्थ ग्राम से होते हुए रंगारी लोधीखेड़ा रेमंड चौक होते हुए सौसर तहसील कार्यालय पहुंच कर अपना आक्रोश प्रकट करते हुए आंदोलन करेंगी
ज्ञापन सौंपते मुख्य रूप से उपस्थित:- सौसर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष पदाधिकारी सदस्य सहित सरपंच ग्राम पंचायत रंगारी, आदी उपस्थित थे।

