शालाओं में सकारात्मक और आकर्षक वातावरण निर्माण करने के निर्देश दिये
![]() |
कलेक्टर श्रीमती पटले ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लोनिया करबल में कक्षा कक्ष, प्रयोगशाला कक्ष, कम्प्यूटर कक्ष, स्टाफ रूम आदि का अवलोकन किया । विशेषकर विगत दिवस शाला को प्राप्त अनुरक्षण, मरम्मत कार्य के लिए प्राप्त 3 लाख रुपए की राशि का उपयोग किन कार्यों में किया गया, उसका निरीक्षण किया और जानकारी प्राप्त की गई। उन्होंने लोनिया करबल में शाला शिक्षकों की बैठक लेकर शिक्षकों की विद्यार्थी एवं समाज के प्रति जिम्मेदारी के लिए प्रेरित किया और शाला में सकारात्मक ऊर्जा से भरपूर वातावरण बनाने के लिए प्रोत्साहित किया। कलेक्टर श्रीमती पटले ने उनके आगामी निरीक्षण से पहले शाला में आकर्षक वातावरण निर्माण होना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर द्वारा शासकीय माध्यमिक शाला परतला में मरम्मत, अनुरक्षण कार्य की प्रगति तथा शाला में कक्षा कक्ष में प्रिंट रिच वातावरण का अवलोकन किया गया। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुण्डालीकला में निरीक्षण के दौरान भी उन्होंने अनुरक्षण राशि से किये गये कार्यो का अवलोकन किया। शाला के कम्प्यूटर कक्ष, स्मार्ट क्लास रूम, कक्षा कक्ष, समग्र शिक्षा अभियान से निर्मित 7 अतिरिक्त कक्ष, नलजल योजना से निर्मित अधोसंरचना आदि कार्यों का निरीक्षण किया तथा शाला व विद्यार्थियों के हित में विभिन्न महत्वपूर्ण निर्देश दिए।


