शांति समिति की बैठक संपन्न
 |
|
जिले में ईद-उल-फितर का त्यौहार चांद 21 अप्रैल को नजर आने पर 22 अप्रैल को और 21 अप्रैल को चांद नजर नहीं आने पर 23 अप्रैल को मनाया जायेगा। ईद-उल-फितर के दिन जामा मस्जिद गोलगंज और नूरी मस्जिद ऊंटखाना में सुबह 7.30 बजे, बड़ी ईदगाह में सुबह 8 बजे, छोटी ईदगाह में सुबह 8.30 बजे और रिसाला मस्जिद में सुबह 9 बजे नमाज अदा की जायेगी। इसी प्रकार 22 अप्रैल को परशुराम जयंती के अवसर पर प्रातः 9 बजे परशुराम वाटिका में पूजन कार्यक्रम और ब्रह्म समाज द्वारा दोपहर 3 बजे संकट मोचन मंदिर नरसिंहपुर रोड से शोभा यात्रा निकाली जाएगी जो संकट मोचन मंदिर, पावर हाउस छोटी बाजार, गोलगंज, बुधवारी बाजार, फव्वारा चौक, अनगढ़ हनुमान मंदिर होते हुए परशुराम वाटिका पहुंचेगी। परशुराम जयंती का मुख्य समारोह मौसम कार्यालय के सामने स्थित परशुराम वाटिका में 23 अप्रैल को शाम 7 से रात्रि 9 बजे तक होगा। त्यौहार के दौरान कानून, शांति एवं अन्य व्यवस्था बनाये जाने के संबंध में गत दिवस कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले की अध्यक्षता में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में समिति के सदस्यों से चर्चा के उपरांत सुझाव लिए गए और संबंधित अधिकारियों को तदनुरूप आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर श्रीमती पटले ने ईद-उल-फितर और परशुराम जयंती की सभी सदस्यों को अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए जिले की परंपरा के अनुरूप इस बार भी अमन और सौहार्द्र के माहौल में त्यौहार मनाने की अपील की एवं कोई भी समस्या आने पर उसका तत्काल समाधान करवाने का आश्वासन दिया। पुलिस अधीक्षक श्री विनायक वर्मा ने बेहतर कानून व्यवस्था में पुलिस के सहयोग के लिए विभिन्न आयोजन समिति के सदस्यों से अपने वॉलंटियर्स नियुक्त कर इसकी जानकारी उपलब्ध कराने का आग्रह किया। बैठक में नगर निगम छिंदवाड़ा के महापौर श्री विक्रम अहके, अध्यक्ष श्री धर्मेंद्र मागो सोनू सहित समिति के सदस्यगण, गणमान्य नागरिक, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री पार्थ जैसवाल, एसडीएम छिंदवाड़ा श्री अतुल सिंह, सीएसपी श्री अमन मिश्रा, डीएसपी यातायात सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले ने समिति के सदस्यों से विभिन्न सुझाव और फीडबैक लेने के उपरांत निर्देश दिए कि पर्व की तैयारियां अभी से शुरू कर दी जाएं। सभी संबंधित स्थानों की साफ-सफाई, संबंधित सडकों की मरम्मत, पेयजल की सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित करें। अतिक्रमण हटवाएं एवं टैंकर, फायर बिग्रेड आदि तैयार रखें। पर्व के दौरान विद्युत प्रवाह निरंतर चालू रखें और पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। शबेकद्र के लिए भी मस्जिदों और कब्रिस्तानों में समुचित प्रकाश व्यवस्था नगर निगम और एमपीईबी सुनिश्चित करें। ईद-उल-फितर के दिन नमाज के दौरान यातायात व्यवस्था प्रातः 6 से 10 बजे तक सभी पहुंच मार्गों के लिए की जाए। ईदगाह स्थल और बाजारों में दो पहिया वाहनों को रोड पर खड़ा नहीं रखने दिया जाए और भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाई जाए। नगर निगम के अधिकारी फव्वारा चौक की दुकानें व्यवस्थित कराएं। पुलिस अधीक्षक श्री वर्मा ने कहा कि ईद के दिन से तीन दिनों तक मेला रहने के दृष्टिगत महिला पुलिस बल की तैनाती की जायेगी। उन्होंने सीएसपी और एसडीओ यातायात को त्यौहार के पूर्व सभी संबंधित स्थलों और मार्गों में पूरी यातायात व्यवस्था का रन थ्रू करने के निर्देश दिये।