जिनधर्म प्रभावना वाहन रैली, श्रीजी का चल समारोह सहित होंगे विविध अनुष्ठान
रिपोर्ट:-दीपक पवार
छिन्दवाड़ा - यद्यपि युद्ध नही किये, नाही रखे असी तीर, परम अहिंसक आचरण, तदपि बने महावीर ऐसे अहिंसा के प्रणेता एवं जियो ओर जीने दो के उदघोषक वर्तमान शासन नायक 1008 तीर्थंकर महावीर स्वामी का 2622 वां दो दिवसीय मंगलकारी जन्मकल्याणक महोत्सव सकल जैन समाज कल चैत्र सुदी बारस रविवार 2 अप्रैल एवं चैत्र सुदी तेरस 3 अप्रैल को मुनिश्री 108 सुप्रभसागरजी एवं 108 प्रणतसागरजी महाराज के मंगल सानिध्य में सकल जैन समाज के त्यागी व्रती ब्रह्चारी भाई बहनों, विध्वतगणों, श्रावक - श्राविकाओं सहित आबाल गोपाल समस्त जिनशासन सेवकों की विशेष उपस्थिति में विविध अनुष्ठानों के साथ भक्ति भाव पूर्वक मनावेगा।
श्रीवीर प्रभु के 2622 वें जन्मकल्याणक महोत्सव के मीडिया प्रभारी दीपकराज जैन ने बताया कि दो दिवसीय मंगल महोत्सव का मंगल शुभारंभ कल चैत्र सुदी बारस रविवार 2 अप्रैल को नगर के समस्त जिनालयों सहित चैत्यालयों में सामूहिक पूजन से होगा पश्चात 8 बजे से कुण्डलपुर नगरी अहिंसा स्थली गोल गंज में मुनिश्री के मंगल प्रवचन एवं 9 बजे जिनधर्म प्रभावना वाहन रैली का शुभारंभ सौभाग्यशाली परिवार के हस्ते किया जावेगा।
ये रहेगा रैली का क्रम एवं मार्ग -
महोत्सव सयोंजक सुजीत जैन एवं रैली प्रभारी नरेंद्र जैन ने बताया कि मुनिश्री के मंगल प्रवचनों के बाद 08. 40 बजे सकल समाज के श्रावक - श्राविकाओं की उपस्थिति में अहिंसा स्थली एवं मानस्तंभ पर ध्वजारोहण कर गोल गंज एवं बुधवारी स्थित समस्त जिनालयों सहित चैत्यालयों पर भारतीय परिधान श्वेत एवं केसरिया वस्त्र धारण कर पैदल चलकर मंगलगान एवं जयघोष करते हुए सौभाग्यशाली परिवार के हस्ते ध्वजारोहण होगा पश्चात 9 बजे वाहन रैली का विधिवत शुभारंभ कुण्डलपुर नगरी मुख्य पंडाल गोल गंज से होगा जो मेन रोड होते हुए चूना गली बड़ा जैन मंदिर, छोटा बाजार स्थित तारण तरण चैत्यालय पर ध्वजारोहण कर गणेश चौंक, छोटा तालाब, श्याम टाकीज, शनिचरा बाजार से मुनिसुव्रत जिनालय, नई आबादी गांधी गंज स्थित पार्श्वनाथ जिनालय पर ध्वजारोहण कर गांधी गंज होते हुए रेल्वे स्टेशन के सामने से ओवर ब्रिज से बैल बाजार, मानसरोवर बस स्टैंड, इंदिरा तिराहा, सत्कार तिराहा से कलेक्ट्रेट के सामने से ऋषभ नगर गुलाबरा पहुंचेगी जहां आदिनाथ जिनालय पर ध्वजारोहण कर वापस कलेक्ट्रेट होते हुए शिवाजी चौंक से नागपुर नाका स्थित शांतिनाथ चैत्यालय पर ध्वजारोहण कर वापस शिवाजी चौंक, जिला चिकित्सालय होते हुए पानी टँकी के पास विद्यासागर चौंक पर ध्वजारोहण करने के पश्चात इतवारी बाजार होते हुए अहिंसा स्थली गोल गंज पहुंचेगी जहां रैली का समापन होगा।
जिला चिकित्सालय में होगा फल वितरण -
दोपहर में 2 बजे से श्रीवीर प्रभु के 2622 जन्मकल्याणक महोत्सव की खुशी में सकल जैन समाज के जिनशासन सेवक युवाओं के हस्ते जिला चिकित्सालय में स्वस्थ लाभ ले रहे समस्त रोगीगणों एवं उनकी सेवा में सलग्न समस्त चिकित्सकों, नर्सिंग बहनों, वार्डबॉय सहित अन्य सहयोगियों को फल, बिस्किट, गुलुकोज के पैकेट सहित ओषधि एवं अन्य आवश्यक सामग्री का वितरण कर सभी के स्वास्थ लाभ की मंगलकामना करते हुए जन्मकल्याणक की शुभकामनाएं दी जावेगी साथ ही जीव दया एवं सर्वोदय अहिंसा कि पवित्र भावना को लेकर पक्षियों के लिए जलपात्रों का वितरण कर ग्रीष्मकाल में उनके लिए दाना - पानी रखने की अपील की जावेगी।
सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे -
2622 वें जन्मकल्याणक की खुशी में संध्या 6 बजे से मुख्य पंडाल कुण्डलपुर नगरी में मुनिश्री द्वारा समचीन विकल्पों का सम्यक समाधान किया जावेगा पश्चात 7.30 बजे से श्री वीतराग विज्ञान पाठशाला एवं मंच कलाकार चक्रेश जैन सोजना द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति के साथ श्रीवीर प्रभु के 2622 वें जन्मकल्याणक महोत्सव की खुशियाँ मनाकर बधाईयां दी जावेगी।
शुभ तिथि चैत्र सुदी तेरस के कार्यक्रम -
महोत्सव अध्यक्ष एल. सी. जैन ने बताया कि चैत्र सुदी तेरस सोमवार 3 अप्रैल के शुभ दिन सकल जैन समाज तीर्थंकर महावीर स्वामी का 2622 वां मंगलकारी जन्मकल्याणक महोत्सव मनाकर विविध अनुष्ठानों में हिस्सा लेगा जिसका शुभारंभ प्रातः 6 बजे कुण्डलपुर नगरी गोल गंज से प्रभात फेरी से होगा, 7 बजे से मुख्य पंडाल सहित नगर के समस्त जिनालयों एवं चैत्यालयों में सामूहिक पूजन कर 2622 वें जन्मकल्याणक की खुशियां मनाई जावेगी, 08.30 से मुनिश्री के मंगल प्रवचन मुख्य पंडाल में, 09.30 से आहार चर्या, 11 बजे से सकल जैन समाज सहित सहयोगियों का साधर्मी वात्सल्य भोज छोटा बाजार स्थित तारण भवन प्रांगण में होगा। दोपहर 1 बजे से गोल गंज से श्रीजी का भव्य चल समारोह का शुभारंभ मानस्तंभ के सामने से होगा जो संत निवास, कोआपरेटिव बैंक के सामने से कमानिया होते हुए गोल गंज, मेन रोड, चूना गली बड़ा जैन मंदिर, छोटा बाजार तारण तरण चैत्यालय से मेन रोड, छापाखाना, बुधवारी, पोस्टऑफिस से फव्वारा चौंक, इतवारी बाजार, गोल गंज पहुंचेगा जहां चल समारोह की पूर्णता कर पाण्डुकक्षिला पर श्रीजी का अभिषेक कर श्रीजी को श्री आदिनाथ जिनालय पाषाण मंदिर में विराजमान कर क्षमापना एवं प्रतिक्रमण किया जावेगा।
संध्या 7 बजे से कुण्डलपुर नगरी में दीप प्रज्वलन, 7.30 से बाल तीर्थंकर का पालना झूलन एवं जन्मकल्याणक की बधाइयां, 08.30 बजे से श्री उदार सागर पाठशाला एवं महिला मण्डल द्वारा विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमॉं की सुंदर प्रस्तुति दी जावेगी पश्चात पुरुस्कार वितरण एवं आभार प्रदर्शन किया जावेगा।
श्रीवीर प्रभु के 2622 वें जन्मकल्याणक महोत्सव पर आयोजित समस्त धार्मिक, साहित्यिक एवं सांस्कृतिक अनुष्ठानों में सम्मिलित होकर धर्म लाभ लेने की अपील सकल जैन समाज सहित धर्मप्रेमी बंधुओं से महोत्सव समिति सहित सकल जैन समाज, दिगम्बर जैन महासभा, श्वेताम्बर जैन समाज, तारण तरण समाज, परवार पंचायत, मुमुक्षु मंडल, कच्छी बीसा ओसवाल जैन संघ, खंडेलवाल पंचायत, गोला पूरब पंचायत, गोलालारे समाज, महाराष्ट्रीयन जैन समाज, अखिल भारतीय जैन युवा फेडरेशन, तारण तरण नवयुवक मंडल, मुनिसेवा संघ, बाहुवली जीव रक्षा संस्थान सहित समस्त महिला मंडल एवं पाठशाला समिति द्वारा की गई है।


