इसी जयंती के अवसर पर लाडली बहना योजना के विषय में भी चर्चा की गई
जिला ब्यूरो - आशीष माहोरे
14 अप्रैल को ग्राम पंचायत कार्यालय अंबाड़ी में डॉक्टर बाबा साहब अंबेडकर की जयंती मनाई गई ग्रामीणों की उपस्थिति में। इसी जयंती के अवसर पर लाडली बहना योजना की विस्तृत जानकारी गांव की महिलाओं को दी गई जिसमें आधार अपडेट करना, आधार में मोबाइल नंबर अपडेट करना, परिवार आईडी में आधार अपडेट करना, इस प्रकार की अन्य जानकारी क्रमबद्ध रूप से दी गई। बाबा साहब अंबेडकर को याद करते हुए कहा गया की बाबा साहब अंबेडकर संविधान के निर्माता, दलितों के मसीहा और मानवाधिकार आंदोलन के प्रकांड विद्ववान थे, बाबा साहेब डॉक्टर भीमाराव अंबेडकर का जन्मदिवस हर साल 14 अप्रैल को मनाया जाता है, अंबेडकर की जयंती पर उनके जनकल्याण के लिए किए गए अभूतपूर्व योगदान को याद किया जाता है। बाबा साहब निचले तबके से तालुक रखते थे. बचपन से ही सामाजिक भेदभाव का शिकार हुए. यही वजह थी कि समाज सुधारक बाबा भीमराव अंबेडकर ने जीवन भर कमजोर लोगों के अधिकारों के लिए लंबा संघर्ष किया। महिलाओं को सशक्त बनाया. इस साल बाबा भीमराव अंबेडकर की 132वीं जयंती मनाई गई। इस डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती में उपस्थित शिला मरकाम,लक्ष्मी इनवाती,धमराज कड़पे,
जमादार इनवाती, गोपाल कवरेती, लक्ष्मण कवरेती,श्री देवी मरकाम,तिलकवती मर्सकोले, रेखा वानखड़े, बसंतराव सोमकुवर, ग्राम पंचायत सचिव शंकरलाल उईके, ग्राम पंचायत सरपंच शर्मिला कवरेती, मोबिलाइजर राधिका इनवाती, बबलू चौरिया आदि ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

