जिला ब्यूरो - आशीष माहोरे
जन अभियान परिषद बिछुआ द्वारा आज 14 अप्रैल को, विकास खण्ड बिछुआ में डॉक्टर डी. एस. उमरेठे एवं नेत्र रोग चिकित्सक सहायक श्रीमती कौशल उमरेठे, लायंस नेत्र परीक्षण केंद्र पुराना बस स्टैंड बिछुआ में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती पर, निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया । जिसमें गांव के दूर दराज से आए हुई महिलाएं व पुरुषों ने नेत्र परीक्षण करा कर, महिलाए एवम पुरुषों ने बड़ चढ़कर नेत्र ऑपरेशन में भाग लिया है। इसके बाद उपस्थित अतिथियों के द्वारा चिन्हित महिला एवं बुजुर्गों को दवाई का वितरण भी किया गया।उनके द्वारा किए गए कार्यों का वर्णन किया गया एवं ऐसे 22 नेत्र रोगियों को चिन्हित करके उन्हें लायंस क्लब परासिया में निशुल्क ऑपरेशन कराने की योजना बनाई गई। कार्यक्रम का आयोजन भीम आर्मी ब्लॉक अध्यक्ष संजय गांजरे के मुख्य अतिथि के रुप में किया गया, जिसमे उपस्थित अन्य अथिति नगर परिषद अध्यश रामचंद्र बोबड़े, योगेश बोपटे , राकेश पावार, अयोध्या प्रसाद सोनी, विजय कुमार, रग्घू मांडेकर, भाजपा मंडल अध्यक्ष लक्ष्मीकांत गोलू नागरे, भीम आर्मी सचिव अंकुश भारती, ब्लॉक समन्वयक दीपक गेडाम, लक्ष्मीधर माहोरे मीडिया संगठन से ब्लॉक सदस्यता प्रभारी आशीष माहोरे एवं शिवजी चौरिया, गोंडवाना महासभा अध्यक्ष, राजकुमार सिरशायम, भारत बुनकर, विकास डोंगरे, रेखराम शिववंशी, पप्पू अंसारी, संजू सोमकुवर , विनोद डोंगरे,अर्जुन कामड़े एवं समस्त इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया पत्रकार मौजूद रहे।

