बडकुही पुलिस को फिर मिली अहम सफलता
छिंदवाड़ा
क्षेत्र में रेत और कोयले की अवैध कारोबार को रोकने के उद्देश्य से इन दिनों पुलिस लगातार कार्रवाई में जुटी हुई है। इसी कड़ी में 26 अप्रैल की दरमियानी रात को बडकुही पुलिस ने अवैध कोयले से भरी हुई ऑटो को धर पकड़ लिया गया।ऑटो चालक सोनू वर्मा के द्वारा मौके पर कोई दस्तावेज नहीं दिखाए जाने पर पुलिस के द्वारा मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।
जिला पुलिस अधीक्षक विनायक वर्मा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनिल सिंह शुक्ला के मार्गदर्शन में चांदामेटा थाना प्रभारी राजेंद्र मसकोले के आदेश अनुसार बडकुही चौकी प्रभारी अंजना मरावी के द्वारा इस अवैध कोयले के कारोबार पर दबिश देने के लिए दल का गठन किया गया। 26 अप्रैल को की दरमियानी रात को
Si अंजना मरावी आर958 मौसम सिदरे आर प्रदीप बघेल आर चेतन तिवारी
ऑटो चालक के पास कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। इस पर पुलिस के द्वारा प्रकरण क्रमांक धारा 379, ipc मामला पंजीबद्ध कर चालक गिरफ्तार कर लिया गया है। कोयले के अवैध कारोबारियों में पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई के बाद हड़कंप मच गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आगामी दिनों में पुलिस रेत और कोयले से जुड़े अपराध पर नियंत्रण के लिए और बड़ी कार्रवाई भी कर सकती है।


