चांदामेटा :- चांदामेटा में एक सरकारी जमीन पर अवैध रूप कब्ज़ा कर बेचे जाने को लेकर स्थानीय बजरंग दल और विश्व हिन्दू परिषद के लोगों ने एसडीएम से शिकायत कर जमीन को बचाने की मांग की है। शिकायत में संगठन के उज्जवल पटेल , भोलू चौधरी , दीपू यादव , उमाशंकर धीमान ने कहा है कि क्षेत्र के एक महिला जिसका नाम शबाना उर्फ़ रूबी है के द्वारा 26 एकड़ सरकारी भूमि पर कब्ज़ा किया गया है और अब वह भूमि पर प्लाट काट कर लोगों को धड़ल्ले से बेच रही है। साथ ही कालोनी का अवैध निंर्माण भी किया जा रहा है। उन्होंने एसडीएम से चांदामेटा में पदस्थ पटवारी और आर आई को छोड़कर अन्य आर आई पटवारी से सीमांकन कराने की मांग की है।

