जर्जर हो चुका था वर्षों पुराना नीम का पेड़
बिछुआ से गोनावाडी़ मार्ग पर वार्ड क्रमांक 6 में आज दोपहर लगभग 2:30 बजे के दरमियान जर्जर हो चुका तकरीबन 80 वर्ष पुराना नीम का पेड़ तेज हवा तूफान से रोड के दूसरे तरफ मौजूद एमपी ऑनलाइन की दुकान पर गिर पड़ा । गनीमत रहे उस समय दुकान बंद थी और दुकान प्रांगण में कोई नहीं था
नहीं तो एक बड़ा हादसा हो जाता। जिससे किसी भी प्रकार की जान माल की हानि हो सकती थी । बीच सड़क पर पेड़ गिर जाने से आवागमन व्यवस्था दुरुस्त होने तक के बंद है । इस दौरान वहां पर वार्ड क्रमांक 6 के पार्षद राजकुमार मरावी और नगर परिषद के कर्मचारी मार्ग को चालू करने में लगे हुए हैं। और व्यवस्था बनाने में जुटे हुए हैं ।


