घरेलू नल कनेक्शन का कार्य तत्काल प्रारंभ करने के निर्देश दिए
जल जीवन मिशन के अंतर्गत जिले में चल रहे कार्यों का निरीक्षण करने शुक्रवार को कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले विकासखंड परासिया के ग्राम कुंडालीकला पहुंची। इस दौरान उन्होंने रेट्रोफिटिंग योजना के अंतर्गत साइट में रखे एच.डी.पी.ई.पाइप और पाइप के लिए खुदाई कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने खुदाई का कार्य निर्धारित मापदंड के अनुसार ही सुनिश्चित करने और जल जीवन मिशन के सभी कार्यों को उच्च गुणवत्ता के साथ करने के निर्देश दिए ।
निरीक्षण के दौरान एसडीओ पीएचई परासिया श्री बी.एल.उइके ने अवगत कराया कि रेट्रोफिटिंग योजना की लागत 94.65 लाख रूपये है जिसमें लगभग 10000 मीटर पाइप लाइन का कार्य, 724 घरेलू नल कनेक्शन, 2 नलकूप खनन और 2 सोलर पम्प का कार्य सम्मिलित है। कलेक्टर श्रीमती पटले ने योजना के अंतर्गत घरेलू नल कनेक्शन का कार्य तत्काल प्रारंभ करने के लिए निर्देशित किया ।