जिला बाल कल्याण संरक्षण समिति की बैठक संपन्न
कलेक्टर श्रीमती पटले ने बैठक में निर्देश दिए कि महिला एवं बाल विकास विभाग के सभी परियोजना अधिकारी जिले के सभी 340 चिन्हित वंचित बच्चों की सूची संबंधित एसडीएम को उपलब्ध कराएं और उनकी व्यक्तिगत कार्य योजना तैयार कर प्रस्तुत करेंI सभी संबंधित एसडीएम प्रोजेक्ट एंजेल के अंतर्गत संबंधित सामाजिक संगठनों को शामिल कर उनके सहयोग से जिले के सभी 340 चिन्हित बच्चों के प्रत्येक अनुभागवार नोडल अधिकारी नामित करें और चेक लिस्ट तैयार कर माह में एक बार इन बच्चों के साथ गृह भेंट सुनिश्चित करें जिससे इन बच्चों की व्यक्तिगत कार्य योजना(आई.सी.पी.) के अनुसार आवश्यकताओं की पूर्ति सुनिश्चित की जा सके I इनके गार्जियन परिवारों को हैण्ड होल्डिंग सपोर्ट प्रदान करें। साथ ही आपातकालीन स्थिति या आवश्यकता पढ़ने पर तुरंत आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें I
कलेक्टर श्रीमती पटले ने सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि जिले के मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना के लिए चिन्हित वंचित बच्चों, प्रधानमंत्री केयर योजना व मुख्यमंत्री कोविड बाल कल्याण योजना से लाभान्वित बच्चों के लिए अभियान चलाकर उनके संपत्ति प्रकरणों का शीघ्र निपटान करना सुनिश्चित करें। प्रोजेक्ट एंजेल के अंतर्गत संबंधित सामाजिक संगठनों को शामिल कर एवं उनके सहयोग से नशा मुक्ति और भिक्षावृत्ति रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलायें । सभी सीडीपीओ इन सभी वंचित बच्चों के आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, मूल निवासी प्रमाण पत्र, आयुष्मान कार्ड आदि दस्तावेजों की उपलब्धता सुनिश्चित करें I प्रत्येक तिमाही में वंचित बच्चों, एकल पेरेंट्स वाले बच्चों और उनके पालकों के साथ उनकी आवश्यकताओं के सम्बन्ध में किशोर न्याय (बालकों की देखरेख एवं संरक्षण) अधिनियम 2015 एवं नियम 2016 के अंतर्गत अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) की अध्यक्षता में लाईन डिपार्टमेंटस को शामिल कर विकासखंड स्तरीय बाल संरक्षण की बैठक सुनिश्चित कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करें I स्कूल शिक्षा और संबंधित विभाग जिले के सभी सरकारी स्कूलों, बालक/बालिका हॉस्टल, चाइल्ड केयर इंस्टीट्यूट्स में माननीय उच्चतम न्यायालय की गाईड लाईन के अनुरूप पॉक्सो पेटी की व्यवस्था करें I उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग को निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना के अंतर्गत सभी बच्चों की ऑनलाईन एंट्री करें ताकि बच्चों को योजना का लाभ मिल सके। बाल संरक्षण विषय पर समुदाय में जागरूकता बढ़ाने के लिये पॉक्सो एक्ट, जे.जे.एक्ट, जेंडर, चाइल्ड हेल्प लाईन आदि की जानकारी संक्षिप्त नोट्स बनाकर स्वयं सहायता समूहों, एन.एस.एस., एन.वाय.के. के माध्यम से प्रचार-प्रसार करायें।
कलेक्टर श्रीमती पटले ने सीईओ जनपद पंचायत बिछुआ को निर्देश दिये कि राजस्व अनुविभागीय अधिकारी चौरई के मार्गदर्शन में बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना के अंतर्गत चयनित बाल मित्र पंचायतों की कार्य योजना बनाकर कार्यवाही सुनिश्चित करें I जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना के अंतर्गत जिले के लिए एक मोबाईल एप का आगामी 15 दिनों में निर्माण कर अवगत कराएं एवं एन.आई.सी. के सर्वर पर होस्टिंग के लिए शासन से पत्राचार सुनिश्चित करें। शहरी एवं ग्रामीण आजीविका मिशन की टीम वंचित बच्चों के पालक परिवारों को उनकी आजीविका सुनिश्चित करने के लिए रोजगार प्रशिक्षण एवं स्वयं सहायता समूहों से जोड़ा जाना सुनिश्चित करें I सामाजिक न्याय एवं स्वास्थ्य विभाग एक माह के अन्दर जिले की मानसिक रूप से विक्षिप्त समस्त आर्फन महिलाओं का चिन्हांकन कर उनका पुनर्वास सुनिश्चित कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करें I उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को प्रोजेक्ट एंजेल के अंतर्गत संबंधित सामाजिक संगठनों को शामिल कर गंभीर बीमारी से पीड़ित वंचित बच्चों का ईलाज सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।

