कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले द्वारा वर्तमान में गीष्म ऋतु के कारण दिन के तापमान में लगातार वृध्दि और दोपहर 12:30 बजे के पश्चात स्कूल में अध्यापन कार्य होने से छात्र/छात्राओं के स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ने के दृष्टिगत छिन्दवाड़ा जिले के सभी स्कूलों में अध्यापन का समय प्रातः 7:30 से दोपहर 12:30 बजे के मध्य रखा जाना निर्धारित किया गया है। परीक्षायें और मूल्यांकन कार्य पूर्व निर्धारित समय के अनुसार संचालित होंगे । यह आदेश जिले में संचालित सभी शासकीय/अशासकीय अनुदान प्राप्त, मान्यता प्राप्त, माध्यमिक शिक्षा मंडल, सी.बी.एस.ई व आई.सी.एस.ई. से संबध्द शालाओं पर 20 से 30 अप्रैल 2023 तक लागू होगा। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है।